Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

लिट्टी-चोखा, चूड़ा-दही, ठेकुआ व पिड़किया की खुशबू पहुंची दिल्ली https://ift.tt/3mUbAwq

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के व्यंजनों की सोंधी खुशबू दिल्ली के कैडेट्स तक पहुंच गई। 2 बिहार बटालियन की अंजली चौधरी ने बहुत ही सहज ढंग से बिहार के खान-पान और अन्य व्यंजनों के बनाने की तरीकों का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

वहीं दिल्ली के कैडेट्स ने भी वहां रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले व्यंजनों दही भल्ला, पानी पूरी,छोला भटूरा से लेकर चाउमिन तक की रेसिपी को विस्तार से बताया। 32 बिहार बटालियन एन सी सी मुजफ्फरपुर के कैडेट देवेश्वर, जूही कुमारी, ऐश्वर्या प्रियम सहित मुजफ्फरपुर ग्रुप के 22 कैडेट और कुल मिलाकर 250 कैडेट ने वेबिनार के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।

ए सर्टिफिकेट के लिए 50 चयनित
32 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से ए सर्टिफिकेट के लिए 50 कैडेट्स का चयन मंगलवार को किया गया। वैशाली के संत महावीर उच्च विद्यालय में 100 छात्रों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया। लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर ने बताया कि दौड़, बीम, पुश अप, चिकित्सा जांच और लिखित परीक्षा के आधार पर चयन हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fragrance of litti-chokha, chuda-dahi, thekua and pikadia reached Delhi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FRo2wa

Post a Comment

0 Comments