Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

10 वर्षाें से सड़क जर्जर, मरम्मत हुई भी ताे रह गई अधूरी, अब सिर्फ पत्थर बचा https://ift.tt/2JSiseF

हरचंदा पंचायत अंतर्गत रसूलपुर कांटा चौक से पानापुर होते हुए बंगरी चौक तक सड़क 10 वर्षाें से जर्जर स्थिति में है। यह सड़क 4 घनी बस्ती आबादी वाले गांवों को जोड़ती है, जिसमें महादलित बस्ती भी शामिल है।

उन्होंने स्थानीय विधायक व सांसद पर ग्रामीणों की समस्या के अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विकास की बातें करती है, मगर यहां तो बिल्कुल उल्टा है। इससे अच्छी तो सोलिंग सड़क थी, कम से कम लोग सही से आ-जा सकते थे। मगर जब से ठेकेदार इसकी मरम्मत का काम अधूरा छाेड़ दिया तब से इसकी हालात और बिगड़ गई।

आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं, सड़क पर केवल पत्थर बचा हुआ है।। सीताराम सिंह, चन्देश्वर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण घायल हो चुके हैं। स्थानीय ग्रामीण एवं पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष दिनकर सिंह ने कहा कि 10 वर्ष से अधिक हो चुके हैं मगर अधूरे सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है।

इधर, ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता बैजू प्रसाद ने बताया कि सड़क का निर्माण जल्द ही करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UaLt79

Post a Comment

0 Comments