Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बूथ बढ़े, ईवीएम भी अधिक इसलिए 10 को शाम तक आएगा परिणाम https://ift.tt/2JwuNoE

जिले में इस बार चुनाव परिणाम पिछले चुनाव की तुलना में देरी से आएगा। आमतौर पर परिणाम दाेपहर तक आ जाता है लेकिन इस बार शाम हो सकती है। कोरोना के चलते इस बार बूथों की संख्या बढ़ी है और ईवीएम भी अधिक है। लेकिन काउंटिंग टेबल की संख्या जस की तस है।

हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना दाे हाॅल में हाेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 14 टेबल की व्यवस्था हाेगी। मतगणना के काम में 450 अफसराें की ड्यूटी लगेगी। इनकी ट्रेनिंग 8 एवं 9 नवंबर काे टाॅउन हाॅल में हाेगी। जिले में करीब 30 से 35 राउंड तक मतगणना चलेगी। पहले 20 से 25 राउंड में मतगणना समाप्त हो जाती थी।

मतगणना 10 नवंबर को होगी। भागलपुर, बिहपुर, गाेपालपुर व नाथनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पाॅलिटेक्निक काॅलेज ताे कहलगांव, सुल्तानगंज व पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महिला आईटीआई में हाेगी। जिले में इस बार 1093 बूथ ज्यादा बनाए गए हैं। कोरोना के कारण जिले में 1093 और अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए। अब मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 3195 हो गई है। एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना में टेबल की संख्या 14 होगी लेकिन राउंड बढ़ जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HXoeuq

Post a Comment

0 Comments