Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

वोटर दाे सरकाराें के काम के आंकड़ाें को समझकर करें वोट https://ift.tt/3kJvIzI

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने प्रेसवार्ता में कहा है कि शहर के दाे दर्जन सामाजिक संगठनाें के पदाधिकारियाें के साथ बैठक कर उनकी परेशानियाें काे जानने का प्रयास किया है। जाे दिक्कतें हैं, वह दूर हाे गयी हैं। इससे पहले उन्हाेंने सरकार के कामकाज की जानकारी दी और विपक्ष पर निशाना साधते हुए जंगलराज की याद दिलायी।

उन्हाेंने एनडीए की सरकार और राजद की सरकार के बीच का फर्क आंकड़ाें से समझाया। कहा कि राजद काल में बजट का आकार 23,855 था अब बढ़कर 211761 करोड़ का हो गया है उस वक्त जीडीपी 3.19% थी जो अब बढ़कर 11.3%है। इसी तरह राजद काल में कृषि विकास दर 2.35%थी जो अब 8.5%है।

प्रति व्यक्ति आय उस समय आठ हजार थी, जो अब बढ़कर 43822 हो गई है। 2004 से 2005 तक राज्य में बिजली की उपलब्धता मात्र 24% थी, अब बढ़कर 99% है। इस दाैरान भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, कोषाध्यक्ष संजय केजरीवाल माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vote by understanding the data of voters' work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HYfXXo

Post a Comment

0 Comments