Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रेन डेड वाले दो मरीजों का अंगदान चार लोगों को मिली नई जिंदगी https://ift.tt/3q5CTpc

आईजीआईएमएस में स्टेट आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन की ओर 26 नवंबर को 11वीं इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें अंगदान करने वाले ब्रेन डेड मरीज सौरभ प्रतीक (24 सितंबर, 2018) और रोहित कुमार (18 मार्च, 2010) के माता-पिता को सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा सोटो द्वारा आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। सौरभ प्रतीक के पिता शशिभूषण प्रसाद और रोहित के पिता रवींद्र कुमार अपने बेटे के मौत होने के बाद अंगदान करने का निर्णय लिया था। इनके अंगदान से चार मरीजों को जीवनदान मिला।

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि इनके अंगदान से चार मरीजों को नई जिंदगी मिली है। एक का दिल कोलकाता के मरीज में धड़क रहा है तो दूसरे का लिवर दिल्ली के मरीज में काम कर रहा है। किडनी और कॉर्निया का यहीं के मरीजों में ट्रांसप्लांट किया गया था। इसी तरह से और लोग ऑर्गन डोनेशन के लिए आगे आएं तो अंग के लिए इंतजार कर रहे मरीजों की जीवन बचाई जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/368JcQR

Post a Comment

0 Comments