Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्र सरकार मांगें पूरी करे नहीं ताे 11 काे इलाज बंद https://ift.tt/3lYmGPd

मायागंज अस्पताल स्थित इमरजेंसी के सामने आईएमए के डाॅक्टराें ने केंद्र सरकार के विराेध में मंगलवार काे प्रदर्शन किया। आयुर्वेद के डाॅक्टराें काे सर्जरी करने की केंद्र से मिली छूट के बाद एलाेपैथ डाॅक्टराें ने विराेध जताया है। आईएमए के प्रवक्ता डाॅ. संजय निराला ने कहा है कि 11 दिसंबर काे देश भर में सुबह छह से शाम छह बजे तक प्राइवेट क्लीनिकाें के साथ सरकारी अस्पतालाें में डाॅक्टर काम नहीं करेंगे।

इमरजेंसी सेवा और काेराेना के इलाज काे इस आंदाेलन से अलग रखा गया है, इसका कार्य पूर्ववत रहेगा। इसलिए केंद्र सरकार इस तरह के निर्णय काे वापस ले और डाॅक्टराें काे सहयाेग करे। इस माैके पर विराेध जताने संगठन के मात्र दर्जन भर डाॅक्टर ही पहुंचे।

इस दाैरान आईएमए अध्यक्ष डाॅ. सीएम उपाध्याय, सचिव डाॅ. वीरेंद्र कुमार बादल, पूर्व राज्य आईएमए अध्यक्ष डाॅ. डीपी सिंह, डाॅ. एसएन झा, डाॅ. राजीव सिन्हा, डाॅ. मनाेज कुमार सिंह, डाॅ. पीके बजाज, डाॅ. कुमार सुनीत, डाॅ. चंद्रकिशाेर, डाॅ. अमिताभ सिंह, डाॅ. नेहा शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Central government should not meet the demands, treatment of 11 stopped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39RBgWb

Post a Comment

0 Comments