Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आराेप से मुक्ति के आवेदन पर अगली सुनवाई 20 जनवरी काे https://ift.tt/3h5scPe

पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके कार चालक राेहित के दाेहरे हत्याकांड में आराेप मुक्ति के आवेदन पर अब अगली सुनवाई 20 जनवरी काे हाेगी। न्यायालय में पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में लगाए गए ओराेप काे बेबुनियाद व तथ्यहीन बताकर आराेपियाें ने आराेप मुक्ति के लिए काेर्ट में आवेदन दिया था।

बता दें कि 23 सितंबर 2018 काे चंदवारा आजाद राेड में बाइक सवार दाे अपराधियाें ने एके-47 से गाेलियां बरसा कर पूर्व मेयर की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने 7 लाेगाें पर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया था। प्राॅपर्टी डीलिंग में कराेड़ाें रुपए के लेनदेन के चक्कर में पूर्व मेयर की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया था।

सुशांत मामले में करण जाैहर की ओर से सौंपा गया जवाब

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अधिवक्ता सुधीर ओझा के पुनरीक्षण वाद मे एडीजे-एक राकेश मालवीय के कोर्ट में अभिनेता करण जौहर की ओर से उनके अधिवक्ता प्रणव कुमार ने 50 पेज का जबाब दाखिल किया। इसके पूर्व आराेपी बनाई गई अभिनेत्री एकता कपूर, साजिद नाडीयावाला, भूषण कुमार व दिनशे विजयायन की ओर से अधिवक्ता प्रियरंजन उर्फ अन्नू और संजय लीला भंसाली की ओर से हाईकाेर्ट के वकील शिशिर कुमार ने जवाब दाखिल किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The next hearing on the application for release from ape


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ridvwT

Post a Comment

0 Comments