Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

टीएमबीयू में स्नातक पार्ट थ्री के गणित का पर्चा लीक, परीक्षा की गई स्थगित अब 24 दिसंबर काे हाेगी https://ift.tt/3lYSinD

टीएमबीयू में साेमवार काे दूसरी पाली में स्नातक पार्ट थ्री के गणित के छठे पेपर की हाेने वाली परीक्षा का पर्चा लीक हाे गया। इसके बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा काे स्थगित कर दिया। यह परीक्षा अब 24 दिसंबर काे पहली पाली में हाेगी। टीएमबीयू की इस परीक्षा में मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र भी अंतिम बार शामिल हाे रहे हैं।

परीक्षा विभाग काे पर्चा लीक हाेने की जानकारी सुबह दस बजे मिली, जबकि परीक्षा दाेपहर एक बजे से हाेनी थी। मूल प्रश्नपत्र का हस्तलिखित पर्चा साेशल मीडिया पर वायरल हाेने के बाद प्रभारी वीसी डाॅ. संजय कुमार चाैधरी ने परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अरुण कुमार सिंह इसकी जांच करने काे कहा। परीक्षा नियंत्रक ने जांच कर पर्चा लीक हाेने की पुष्टि की।

हालांकि कुछ लाेगाें ने दावा किया कि हस्तलिखित पर्चा रविवार काे ही वायरल हाे गया था। मामले की जांच के लिए विवि ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। 2019 में भी स्नातक पार्ट थ्री के काॅमर्स का पर्चा लीक हाे गया था। इस मामले में बीआरएम काॅलेज मुंगेर की तत्कालीन प्राचार्य के साथ तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ भी जांच चल रही है।

शिक्षक ने संदिग्ध छात्र से पांच हजार में खरीदा मूल प्रश्नपत्र
टीएमबीयू काे एक छात्र पर पर्चा लीक करने का संदेह है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि संदेह हाेने पर छात्र से एक शिक्षक ने मूल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने काे कहा ताे छात्र ने इसके लिए पांच हजार रुपए लिए। छात्र का कहना है कि उसे किसी और ने प्रश्नपत्र दिया था। इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। पीआरओ डाॅ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक जांच पूरी हाेने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाथ से लिखकर लीक किया गया पर्चा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oy62rc

Post a Comment

0 Comments