नालंदा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें एक ही परिवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के बेलधन्ना गांव के पास एसएच 78 पर सोमवार दोपहर की है, जहां बिहार शरीफ से चंडी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक पटल गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पलटते हुए सड़क से लगभग 20 मीटर दूर खेत में जा गिरी। इसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गाड़ी बिहार शरीफ से चंडी की ओर से आ रही थी। बेलधन्ना गांव के बाद हादसा हुआ। गाड़ी के खेत में गिरने की आवाज करीब 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार से चीखने की आवाज आ रही थी। ग्रामीणों ने कार से सभी लोगों को बाहर निकाल कर रेफरल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ रेफर कर दिया।
मृतकों की पहचान सौरे गांव निवासी जितेंद्र कुमार (21 वर्ष) और राजा कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायलों में प्रखंड के सौरे गांव निवासी पंकज कुमार, जयराम कुमार, राजेश कुमार, प्रिंस कुमार (5), जितेंद्र कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं।
सभी लोग दुल्हन की विदाई के लिए आ रहा थे सतनाग गांव
ग्रामीणों के अनुसार 30 नवंबर को वेन प्रखंड के सौरे गांव में मिथिलेश साव के बेटे की शादी हुई थी। इसके बाद दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल चली गयी थी। वहां तीन- चार दिन रहने के बाद चंडी थाना के सतनाग गांव स्थित अपने मायके चली आयी थी। दोनों को विदाई कराने के लिए सौरे गांव से आठ लोग कार से आ रहे थे। रास्ते में बेलधन्ना के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
ड्राइवर ने गाड़ी मालिक को कहा था, पत्नी और बच्चों को लेने ससुराल जा रहा है
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार हेमंत कुमार की है, वह सिलाव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में हेड कैशियर हैं। ड्राइवर पंकज को इन्होंने बैंक के काम से बिहारशरीफ भेजा था। बाद में कॉल पर बात करने के दौरान पंकज ने कहा था कि 10 किलोमीटर दूर उसकी ससुराल है, वहां से पत्नी और बच्चों को रिसीव करना है। इसके बाद हेमंत कुमार की बात पंकज से नहीं हुई है। फिलहाल पंकज घायल है और बिहारशरीफ सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
गोपालगंज में दो दिनों में दर्जन भर सड़क दुर्घटनाएं
कोहरे के कारण पिछले दो दिनों में सड़क हादसे में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, जबकि एक की मौत भी हुई है। गोपालगंज में कोहरे की वजह से रविवार रात व सोमवार की सुबह तक कई जगह सड़क हादसे हुए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। अधिकतर हादसे NH 28 पर हुए हैं। हादसे कुचायकोट, मांझागढ़, थावे और बरौली थाना क्षेत्र में हुए हैं।
बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप NH 28 पर स्कॉर्पियो ने यात्रियों से भरे एक ऑटो को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इस ऑटो पर 7 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी 7 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में भर्ती लोगों ने बताया कि वे बरौली के सराड़ गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के लिए जा रहे थे. तभी यह घटना बनकट NH 28 के समीप स्कॉर्पियो और ऑटो की भिड़ंत के बाद हुई है। इसके अलावा मांझागढ़ के छुही गांव के पास NH 28 पर कोहरे की वजह से एक के बाद एक 5 गाड़ियां आपस में टकरा गयीं, जिसमें ड्राइवर को मामूली चोट आई। वहीं थावे और कुचायकोट के बीच सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
हाजीपुर में वाहन की टक्कर से युवक की मौत
हाजीपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव की है, जहां सोमवार सुबह स्थित महुआ-ताजपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से पल्सर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बाढ़ निवासी हरकित पासवान का पुत्र शंभू पासवान (40) के रूप में हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qAlx40

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box