Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नकली जन्म प्रमाणपत्र व आर्म्स लाइसेंस समेत कई दस्तावेज बनाने वाला जालसाज गिरफ्तार https://ift.tt/36TSLn5

गांधी मैदान थाने की पुलिस ने सिपारा के जालसाज अरविंद कुमार काे गिरफ्तार किया। वह 50 से 100 रुपए में नकली जन्म प्रमाणपत्र, नकली आर्म्स लाइसेंस से लेकर कई दस्तावेज बनाता था। एक-दाे दिन पहले गांधी मैदान थानेदार रंजीत वत्स काे उसके बारे में पता चला। थानेदार सादी वर्दी में उसके पास गए और जन्म प्रमाणपत्र बनाने काे कहा। जैसे ही उसने बैग से फार्म निकाला, थानेदार ने गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज और कई अधिकारियाें की नकली मुहर जब्त की गई। इस शातिर की सेटिंग डीएम से लेकर ब्लॉक ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ तक है। रकम लेकर वह कहीं भी नकली दस्तावेज बना देता है। थानेदार ने बताया कि उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 197 के तहत मुकदमा केस दर्ज किया गया है।
कहा-दो साल से कर रहा हूं धंधा
उससे जब पूछताछ की गई ताे उसके चेहरे पर जरा भी घबराहट नहीं थी। वह फर्राटे से हर सवाल का जवाब इस तरह दे रहा था जैसे उसने काेई जुर्म किया ही नहीं हाे। अरविंद ने कहा कि दाे साल से यह काम कर रहा हूं। जाे भी काेई प्रमाणपत्र बनवाने आते हैं, उसे 50 से 100 रुपए में बनाकर दे देता हूं। जब उससे यह पूछा गया कि इसमें और काैन-काैन गिराेह है, उसपर कहा- इसकी जानकारी नहीं है। मैं अकेले यह काम करता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The fraudster who made many documents, including fake birth certificate and arms license, was arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IoL6DI

Post a Comment

0 Comments