Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पेसू के बाेर्ड लगे कार से 47 कार्टन विदेशी शराब बरामद, 3 गिरफ्तार https://ift.tt/2VMYaWy

खगौल पुलिस ने डीआरएम चौराहे के पास से पेसू लिखे इंडिगो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दाैरान दो तस्कराें सहित पेसू के चालक को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि गश्त के दौरान पेसू का बोर्ड लगे इंडिगो कार को तलाशी के लिए रोका गया तो वे भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को रोक लिया।

जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें 47 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार पटना के तस्कर हरजीत उर्फ सोनू, मुकेश, शाहनवाज उर्फ राजू जो पेसू का ड्राइवर है, काे गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपियाें को जेल भेज दिया गया है।

उधर धनरुआ पुलिस ने मखदुमपुर गांव स्थित एक झोपड़ीनुमा मकान से 104 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब मंगवाने वाले धंधेबाज मौके से फरार हो चुका था। इस बाबत धनरुआ थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि धंधेबाज की पहचान कर ली गई है। पुलिस उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है। उधर गर्दनीबाग पुलिस ने शराब के दो धंधेबाजाें डब्लू मांझी और अनिल मांझी के साथ ही नशेड़ी अखिलेश को गिरफ्तार किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
47 cartons of foreign liquor seized from car parked by Pesu, 3 arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Q6GfH

Post a Comment

0 Comments