Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

26 हजार बच्चों को दी जाएगी पोलियो से बचाव की खुराक https://ift.tt/2KQEn6l

भगवानपुर बाजार मंदिर चौक पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए पल्स पोलियो की दवा पिलाती आशा टीम की सदस्य। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि 26 हजार का लक्ष्य जिला से प्राप्त है जिसके बिरुद्ध रविवार तक 6722 बच्चों को दवा पिलाई जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ मॉनिटर भृगुनाथ ठाकुर लगातार अभियान की सफलता के लिए मोनेटरिंग कर रहे है। प्रखंड में इस अभियान में 27 पर्यवेक्षक,79 घर घर जाने वाली टीम,मोबाइल टीम एक,6 ट्रांजिट टीम,काम कर रहा है।एनएच331 पर मंदिर चौक पर स्टैस्टिक टीम के सदस्य सुपरवाइजर सुमन कुमारी,आशा मीना कुमारी है।बस से यात्रा कर रहे 0--5 साल के बच्चों को दवा पिलाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q9uvEW

Post a Comment

0 Comments