बिहार में अपराध नियंत्रण का दावा है पर राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला जारी है। इसमें ज्यादातर हत्याएं गोली मारकर की जा रही हैं। स्पष्ट है कि अवैध आग्नेयास्त्रों का बाजार बिहार में परवान पर है और छोटे अपराधी भी आसानी से इसे प्राप्त कर ले रहे हैं। अपराधियों में इसका खौफ नहीं है कि पुलिस की पड़ताल में वे पकड़े जाएंगे और इन्वेस्टिगेशन उन्हें ताउम्र जेल की सलाखों के पीछे कर देगा।
हाल के महीनों पर गौर करें तो विधान सभा चुनाव के एक प्रत्याशी तक को मौत के घाट उतार दिया गया था। शिवहर से उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की हत्या कर दी गई। वहीं समस्तीपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार दास को गोली मार घायल कर दिया था। चार ऐसे लोगों की हत्याएं हुईं जो चुनाव भले नहीं लड़ रहे थे पर राजनीतिक पार्टियों से जुड़े थे। खगड़िया के जदयू नेता नरेश राम, राजद के एससी-एसटी प्रकोष्ठ से जुड़े शक्ति मल्लिक, पटना बेऊर में रहने वाले भाजपा नेता राजेश कुमार झा और सीवान के राजद नेता संजय मांझी की हत्या कर दी गई। एक मुखिया पति और एक राजद नेता के चचेरे भाई की हत्या हुई है। अपराधियों में अब पुलिस का खौफ इतना घटना जा रहा है कि वे हत्या के बाद अवैध कट्टा भी छोड़ जा रहे हैं और पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
राजद और जदयू नेताओं के बीच की लड़ाई
7 दिसंबर को खगड़िया के अलौली में राजद नेता के चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के गृहक्षेत्र के रुप में चर्चित अलौली में हुई इस घटना में राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन के चचेरे भाई सुजीत यादव की हत्या कर अपराधियों ने देशी कट्टा शव पर ही छोड़ दिया। दस दिन पहले जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के भाई और मृतक के परिवार के बीच अलौली में ही फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में दोनों ओर से एफआईआर भी दर्ज हुआ था। परिजनों ने जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी के भाई पर आरोप लगाया है।
बेलदौर में जदयू नेता नरेश राम की हत्या
6 दिसंबर 2020 को खगड़िया के बेलदौर में जदयू नेता व पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश राम की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वे सुबह के समय टहल रहे थे कि तभी उन्हें गोली मारी गई। नरेश राम वर्ष 2001 से 2010 तक पंचायत समिति सदस्य रह चुके थे। वे जदयू के बेलदौर प्रखंड उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। गोली मारने के बाद उन्हें बगल के पानी भरे गड्ढे में धकेल दिया गया। पुलिस ने गड्ढे से लाश निकाली।
भागलपुर में गैंगवार, मुखिया पति पप्पू भगत की गोली मार हत्या
4 दिसंबर 2020 को भागलपुर में हुए गैंगवार में खगड़िया के बन्देहरा पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी के पति पप्पू भगत की गोली मार हत्या कर दी गई। पप्पू दबंग व्यक्ति थे। एक साल पहले 28 नवंबर 2019 में भी पप्पू पर हमला हुआ था। इसके बाद से पप्पू भगत भागलपुर में रह रहे थे।
चुनाव लड़ रहे संजय दास को गोली मारी
4 नवंबर 2020 को समस्तीपुर में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से युवा क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार दास को अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया था।संजय, विशनपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मामला जमीनी विवाद का बताया जाता है।
उम्मीदवार श्रीनारायण की समर्थक सहित हत्या
24 अक्टूबर 2020 को शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोली लगने से एक समर्थक की भी मौत हो गई। इसके बाद एक आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
मारे जाने से पहले ही चर्चा में आए थे राजद के मल्लिक
4 अक्टूबर 2020 को पूर्णिया के मुर्गी फार्म रोड में राजद के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शक्ति मल्लिक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। बड़ी बात यह कि शक्ति मल्लिक का वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी हत्या भी कराई जा सकती है। उन्होंने राजद के बड़े नेताओं पर टिकट के बदले रुपए की मांग का आरोप लगाया था। लेकिन आखिरकार टिकट नहीं मिला और मल्लिक ही हत्या हो गई। यह हत्या इतनी हाई प्रोफाइल हो गई कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर कहा था कि अगर वे दोषी हैं तो कार्रवाई करें।
भाजपा में शामिल हुए राजेश झा, हत्या
एक अक्टूबर 2020 को पटना के बेऊर थाना क्षेत्र स्थित तेज प्रताप नगर में भाजपा नेता राजेश कुमार झा की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि राजू सुबह के समय मॉर्निंग वाक के लिए निकला थे कि तभी दो बाइक सवारों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी। वे मूल रुप से सीतामढ़ी के खरगा बसंत के रहनेवाले थे। कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल मंडल अध्यक्ष राजू ने 2006 में तलाकशुदा महिला से शादी की थी। उनके साले चंदन से जमीन खरीद के मामले में विवाद भी चल रहा था।
खिड़की खुलवाई और राजद नेता पर गोलियां बरसा दी
बिहार के सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 7 मार्च को अपराधियों ने गोली मारकर राजद नेता संजय मांझी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। संजय पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे कि तभी कुछ लोगों ने खिड़की खुलवाई और बाहर से फायरिंग कर दी। संजय की छाती में तीन गोलियां लगीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39J9hYS

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box