Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे 7 शातिर पटना में गिरफ्तार https://ift.tt/2VNY2pF

फिजिकल टेस्ट के दौरान फर्जीवाड़ा का खुलासा लगातार हो रहा है। पहले बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के चलंत सिपाही भर्ती के लिए हुए फिजिकल टेस्ट के दरम्यान कई शातिर पकड़े गए थे। अब नया मामला बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए चल रहे फिजिकल टेस्ट से जुड़ा है।

सोमवार को पटना हाई स्कूल कैंपस में टेस्ट चल रहा था। उसी दरम्यान बायोमैट्रिक और फोटो मिलान में 7 शातिरों की पोल खुल गई। मिलान फेल होने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। इनमें मुंगेर का अविनाश कुमार, भागलपुर का चंदन कुमार, मधुबनी का रमेश कुमार, सुपौल का अमित कुमार, मधुबनी का अजितेश कुमार, रोहतास के काराकाट का अमित कुमार और जहानाबाद का ईशू कुमार शामिल है। मजिस्ट्रेट के बयान एफआईआर दर्ज गई है। सभी को जेल भेज दिया जाएगा। इनका कनेक्शन भी सॉल्वर गैंग से होने की बात सामने आ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Patna News Update : 7 arrested during physical test for Bihar Police Constable Recruitment Exam


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3glaF5b

Post a Comment

0 Comments