
आसमान में बादल छाने और घने कोहरे के कारण मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार में लगातार तीसरे दिन भी ठंड से लाेग परेशान रहे। तीन दिनों तक धूप नहीं निकलने और पाला गिरने के कारण फसलाें पर बुरा असर पड़ने की आशंका में भी किसान परेशान हैं। गुरुवार काे दोपहर बाद कुछ देर के लिए कोहरा मामूली रूप से छंटा, लेकिन धूप नहीं निकली। बावजूद इसके बुधवार की तुलना में दिन का तापमान 0.9 डिग्री वृद्धि के साथ 18.9 डिग्री रहा।
वैसे फिर भी यह सामान्य तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस से 6.6 कम रहा। रात का तापमान आधा डिग्री बढ़ने के साथ 11.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक है। दिन तथा रात के तापमान में महज 7.4 डिग्री अंतर रह जाने से लाेगाें काे अधिक ठंड का अनुभव हाे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 15-16 दिसंबर काे इस क्षेत्र में हल्की बारिश संभव है। इसके बाद आसमान साफ हाेगा।
इधर, कोहरे से बाधा, आधा दर्जन ट्रेनें हुईं लेट
घने कोहरे के कारण लेकर गुरुवार को मुजफ्फरपुर आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें अपने समय से काफी विलंब से जंक्शन पहुंचीं। ट्रेन लेट होने से जंक्शन पर यात्रियों को ठंड में इंतजार करना पड़ा। अमृतसर से जयनगर जाने वाली सरयू-यमुना एक्सप्रेस अपने समय से करीब 3 घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची। वहीं, लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस करीब 2 घंटे, स्वतंत्रता सेनानी, बिहार संपर्क क्रांति, शहीद एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, सप्तक्रांति, जननायक एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें अपने समय से एक-एक घंटे भर विलंब से पहुंचीं।
आलू, तेलहन व कई सब्जियों की फसलें प्रभावित
पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल अफसर डॉ. ए. सत्तार के अनुसार शनिवार तक बादल-कोहरा छाया रह सकता है। उसके बाद बादल छंटने व दिन के तापमान में वृद्धि से राहत मिल सकती है। पाला से आलू, तेलहनी फसलाें व लत्तीदार सब्जियों की फसलाें काे भारी नुकसान की आशंका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gzLCeN
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box