Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

14 दिसंबर तक तापमान में आएगी गिरावट, 9 डिग्री तक पहुंच जाएगा पारा, मौसम विभाग का पूर्वानुमान https://ift.tt/3gIhKwY

जिले में शीतलहर का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर सोमवार को तापमान में 9 डिग्री तक पारा गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। बुधवार से ही आकाश में बादल छा रहा है। हल्की हवा चलने से शाम होते ही कनकनी शुरू हो गई। गुरुवार को भी दिन भर आकाश में बादल छाए रहने से सूरज नहीं निकल सका। हालांकि बस व ट्रेनों का परिचालन जारी रहा। दिन में 10 बजे के बाद कुहासे में कमी आई लेकिन हवा चलने से कनकनी बढ़ रही थी। साथ लोग व वाहनों का आवागमन शुरू हुआ। ट्रेन व बसें बिलंब से दिनभर संचालित होती है।

वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार को और अधिक ठंड बढ़ेगी। कोहासा के साथ ही वायुमंडल का अधिकतम व न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री गिरेगा। इस दौरान हवा की गति भी सात से आठ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से होगी। जिससे कोहासा बढ़ेगा एवं ठंड में कंपकपी आएगी। इस मौसम में लोगों को गर्म कपड़े के साथ ही बाहर निकलना जरूरी है। ठंड की अनुमानित संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घने कुहासे के बीच लाइट ऑन कर गुजरते वाहन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IAQGmv

Post a Comment

0 Comments