Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल फाटक नहीं खोलने पर मारने की दी धमकी https://ift.tt/2W6fllW

प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के ढेंग स्टेशन स्थित एलसी 73 पर बुधवार की रात रेल फाटक नहीं खोलने पर अज्ञात बदमाशों ने गेटमैंन को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना मिलने पर सीतामढ़ी रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं, मामले की छानबीन की। पीड़ित गेटमैंन ने बताया कि बुधवार की रात ढेंग स्टेशन के एलसी 73 पर नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच ट्रेन आने के कारण रेल फाटक को बंद कर दिया।

इसी दौरान रात के करीब 10 बजे शादी समारोह से लौट रहे कुछ अज्ञात बदमाशों ने रेल फाटक को बंद देखकर गेटमैंन को फाटक खोलने के कहा। गेट मैंन द्वारा मालगाड़ी के आने की सूचना होने के कारण रेल फाटक खोलने से असमर्थता जताई। इस कारण बदमाश आक्रोशित होकर उसके कनपटी पर पिस्टल तान दी।

साथ ही उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। गेंटमैंन द्वारा बदमाशों के सामने गिड़गिड़ाने के बाद उसकी जान बच सकी। उक्त घटना के बाद गुरुवार को रेल थाना सीतामढ़ी के पुलिस बल ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gC4MAK

Post a Comment

0 Comments