Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एनएच-77 बाईपास निर्माण के मुआवजा भुगतान के लिए विशेष शिविर कल से 29 दिसंबर तक https://ift.tt/3mtB57d

लंबे समय तक भुगतान की प्रक्रिया रुकी रहने से एनएच-77 के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर खंड के बाईपास का निर्माण रुका रहा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की पहल पर वर्षों से किसान और एनएचएआई के बीच जारी रस्साकशी खत्म हो गई। अब जिला भू-अर्जन कार्यालय में एनएच-77 के बाईपास निर्माण के लिए जमीन देने वाले कांटी एवं मड़वन अंचल के एक दर्जन मौजा के किसानों के मुआवजा भुगतान के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

इसके लिए 3 से 29 दिसंबर तक कांटी व मड़वन अंचल के एक दर्जन गांवाें में विशेष शिविर का आयोजन होगा। जिला भू-अर्जन कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार, हर शिविर के लिए निर्धारित तिथि से एक दिन पहले संबंधित मौजा में जमीन की सरकारी अमीन द्वारा माफी करने की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं, मौजा के ही चयनित विद्यालय में शिविर लगाए जाएंगे।

इस प्रकार निर्धारित तिथि पर लगाए जाएंगे शिविर

1. लश्करीपुर, सादातपुर - प्राथमिक विद्यालय सादातपुर - 3 व 5 दिसंबर
2. मधुबन जगदीश उर्फ बझीला, शाहबाजपुर - मध्य विद्यालय बझिला - 7 व 8 दिसंबर
3. चिकनौटा - मध्य विद्यालय रायपुरा - 9 व 10 दिसंबर
4. रायपुरा - मध्य विद्यालय रायपुरा - 12 व 14 दिसंबर
5. पानापुर हवेली, रुपौली - मध्य विद्यालय चकबरकुरबा - 16 व 17 दिसंबर
6. माधोपुर मचिया - उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर मछिया - 19 एवं 21 दिसंबर
7. बथना राम - उच्च विद्यालय बथनाराम - 23 एवं 24 दिसंबर
8. मधुबन - उच्च विद्यालय बथनाराम - 28 एवं 29 दिसंबर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JvhRiO

Post a Comment

0 Comments