Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में 9277 संक्रमितों में 9049 स्वस्थ हुए, संक्रमण रोकने वाले फ्रंट लाइनर्स 104 डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स अवार्ड https://ift.tt/37ybvZv

कोरोना फ्रंट वॉरियर्स 104 डॉक्टर व नर्सों को रविवार को आईएमए हॉल में कोरोना वॉरियर्स अवार्ड दिया गया। मायागंज अस्पताल के प्राचार्य, अधीक्षक समेत 104 डाॅक्टर-नर्साें व कर्मचारियाें काे यह अवार्ड मिला।

अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार भगत, कार्यकारी आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा सिंह, पूर्व राज्य आईएमए अध्यक्ष डॉ. डीपी सिंह ने सभी को सम्मानित किया। अवार्ड लेने के बाद काेराेना वार्ड के नाेडल पदाधिकारी डाॅ. हेमशंकर शर्मा ने कहा, यह सम्मान उनके नाम हैं, जिनकी बदौलत कोरोना से लड़ने में मदद मिली।

भागलपुर में इसका अच्छा परिणाम रहा। सबसे ज्यादा भूमिका वार्डों की सफाई करने वाले कर्मचारियों और कोरोना सैंपल लेने वाले लैब टेक्नीशियन व उनकी टीम की रही। डॉ. डीपी सिंह ने कहा, हमारे युवा डॉक्टरों व पारा मेडिकल टीम ने जिस तरह काम किया, उसी का परिणाम है कि इस तरह के सम्मान समारोह में शामिल होने का सभी को मौका मिला।

समारोह में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा शामिल नहीं हो सके, उन्हें भी सम्मानित किया गया है। उनका अवार्ड बाद में दिया जाएगा।

ऐसे निभाई भूमिका

सरकारी व निजी डॉक्टरों ने संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पूरा साथ दिया। सरकारी अस्पतालों, कोविड सेंटर और आईसीयू में इलाज करते रहे। निजी नर्सिंग होम में सामान्य बीमारी के मरीजों का भी इलाज जारी रखा।

इस इलाज से पहले कोविड की पहचान के लिए कोरोना जांच जरूरी की। संक्रमितों के मिलते ही उन्हें आइसोलेट करवाया। लगातार संक्रमितों के सेहत की निगरानी की। इसी का नतीजा रहा कि मौतों का आंकड़ा भी नियंत्रित हुआ। इतना ही नहीं, कुछ निजी अस्पताल भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आगे आए। यही कारण रहा कि जिले में 9277 संक्रमितों में 9049 मरीज स्वस्थ हो गए।

ये हुए सम्मानित

डॉ. विभूति कुमार, कुमार अमरेश, संजय सिंह, एसएन तिवारी, वीरेंद्र कुमार बादल, संजय कुमार निराला, रोमा यादव, अर्जुन प्रसाद, वीणा हाेराे, दिलीप कुमार, सत्यार्थी कुमार, eलाेक कुमार, धनंजय कुमार सुमन, अनिल कुमार सिंह, शशिकांत जाेशी, स्मृति आनंद, केके मणि, आराेही अभिनव जायसवाल, कुमार गाैरव, महेश कुमार, सागर कुमार, रंजन कुमार, ब्रजेश कुमार, अमित कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, अंजु अनुपमा, आशुताेष कुमार, श्वेता गुप्ता, प्रतीक कुमार, राजीव कुमार, राजेश प्रसाद शर्मा, अजीत कुमार व अन्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डॉ. हेमशंकर शर्मा को अवार्ड देते डॉ. डीपी सिंह, डॉ. अशोक भगत, डॉ. प्रतिभा सिंह,डॉ. संजय सिंह व अन्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KG4OeY

Post a Comment

0 Comments