Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

शहरवासियों को इस माह एक दिन भी नहीं मिली शुद्ध हवा; सबसे खराब स्थिति तारामंडल इलाके की https://ift.tt/2LbQ9bu

राजधानी के लाेग एक माह से राेज जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। 1 से 30 दिसंबर तक हर इलाके में वायु प्रदूषण पाया गया है। सबसे अधिक प्रदूषित इलाका तारामंडल का रहा है। यहां एक माह में 10 दिन ताे खतरनाक स्थिति रही है। बीआईटी मेसरा के आसपास सबसे कम प्रदूषण रहा। बुधवार काे पटना का एक्यूआई लेवल 356, जबकि दिल्ली का 290 रहा।

जनरल फिजिशियन डाॅ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि राजधानी के कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। शहर में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। इससे खांसी, हफनी, आंख, नाक और फेफड़ा से संबंधित मरीज की संख्या बढ़ गई है। इसलिए लोग घर से निकलें तो फेस मास्क जरूर लगा लें। इससे कोरोना वायरस के साथ-साथ प्रदूषण से ही राहत मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Citizens did not get even a single day of pure air this month; Worst case of planetarium terrain


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mYMtap

Post a Comment

0 Comments