Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बूढ़ी गंडक के दियारा में नष्ट किए गए देसी शराब निर्माण के अवैध अड्डे https://ift.tt/38m7Z3I

बूढ़ी गंडक नदी के दियारा इलाके दादर-विजय छपरा में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ रविवार को अभियान चला। अहियापुर थानेदार सुनील रजक के नेतृत्व में डाॅग स्क्वैड व सैप जवानाें के सहयाेग से तीन जगहाें पर छाेआ और महुआ से शराब बनाने के अड्डे मिले।

थानेदार ने बताया कि सब नष्ट कर एक दर्जन से अधिक ड्राम-बर्तन आदि जब्त कर लिए गए। कहा कि इस इलाके में आमलाेग कम आते-जाते हैं। इसका लाभ उठाकर तस्कर भट्ठी बना लेते हैं। कई बार ऐसा लगता कि शव के दाह-संस्कार का धुआं निकल रहा, जबकि वहां शराब की भट्ठी सुलग रही हाेती है।

इधर, डुमरी में 5 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर धराया : सदर थाने की पुलिस ने डुमरी रोड स्थित एक स्कूल के समीप एक मकान से पांच कार्टन शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कराें की एक बाइक भी जब्त की है।

थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बरामतपुर के अखिलेश कुमार और खबड़ा रेलवे गुमटी नंबर छह के अंकित कुमार के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ये तस्कर डुमरी रोड स्थित एक मकान में शराब स्टॉक करके रखा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दादर-विजय छपरा में बूढ़ी गंडक नदी किनारे देसी शराब निर्माण के अवैध अड्डे ध्वस्त करती पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J7EzOd

Post a Comment

0 Comments