Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों के लिए मुसीबत बन गया खेतों से पराली को हटाना https://ift.tt/3qwiDNA

फसल कटाई के बाद उसके अवशेष को हटाना किसानों के लिए मुसीबत बन गया है। किसानों का कहना है कि पराली जलाएं तो जमीन की उर्वरा शक्ति प्रभावित होने के साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है और इसके बदले में सरकार की तरफ से जुर्माना झेलें। वहीं, पराली न जलाएं तो सही से खेत की जुताई न हो पाने से अगली फसल की बुआई में दिक्कत होती है। धान की फसल पककर तैयार है। इसे काटने के लिए मजदूर नहीं मिलने से किसानों को कंबाइन हार्वेस्टर का सहारा लेना पड़ रहा है। यह मशीन एक फीट ऊपर से फसलों की कटाई करती है। इससे काफी अवशेष खेतों में छूट जाता है। अगली फसल की बुआई के खातिर खेतों की सही से जुताई कराने के लिए किसान पहले अवशेष को जला देते थे, लेकिन इससे किसानों के मित्र कहे जाने वाले कीटों के नष्ट होने के साथ पर्यावरण को काफी क्षति पहुंचती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Removal of straw from fields became a problem for farmers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36KYn2G

Post a Comment

0 Comments