Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नावानगर में दरबार में आए दो मामलों का निष्पादन https://ift.tt/3relnQ8

थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें वैना, अतिमी, भटौली और मनाहथा से पहुंची चार में दो मामलों का निष्पादन सीओ अमरेश कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा किया गया। जबकि दो मामले में कागजात अभाव के कारण निष्पादन नहीं हो सकी। दोनों मामले के दोनों पक्षों को अगली शनिवार को आयोजित जमीनी निष्पादन जनता दरबार में कागजात के साथ उपस्थित होने का सीओ ने निर्देश दिया।

निष्पादन मामले में भटौली के ललन पासवान व विर बहादुर राम वगैरह को जमीन पर नही जाने की बात सीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि इस जमीन पर धारा 144 लगा हुआ। न्यायालय की फैसला होने के बाद इस जमीन पर एक पक्ष का दखल कब्जा होगी। वहीं वैना व मनाहथा के गोपाल यादव और नमो नारायण पांडेय के जमीनी विवाद की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को अगले शनिवार को कागजात के साथ उपस्थित होने की सीओ ने बात कही। सीओ ने कहा कि जनता दरबार में चार मामले पहुंची थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3r9fbZH

Post a Comment

0 Comments