Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नीतीश बोले- देश में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 1.4 फीसदी मगर बिहार में सिर्फ 0.55 फीसदी https://ift.tt/38fVK9W

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार अपनी तरफ से भी खर्च कर कोरोना की टेस्टिंग करा रही है। पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 1.4 प्रतिशत है, जबकि बिहार में 0.55 प्रतिशत है। 4 जनवरी तक के आंकड़े के अनुसार 10 लाख लोगों के बीच कोरोना जांच का जो राष्ट्रीय औसत है, उससे 19 हजार ज्यादा जांच बिहार में हो रही है।

हमारे बेहतरीन प्रयासों को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। राष्ट्रपति ने ‘डिजिटल इंडिया अवॉर्ड 2020’ से बिहार को सम्मानित किया। यह सम्मान कोरोना काल में सरकार द्वारा बिहार के लोगों को समय से राहत पहुंचाने के लिए दिया गया है।

मुख्यमंत्री, मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान में जनभागीदारी कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे थे। उन्होंने कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा किए गए काम को विस्तार से बताया। कहा- औद्योगिक नीति बदली गई है। पश्चिम चंपारण में बाहर से आए लोग बेहतर काम कर रहे हैं। पूरे राज्य में इस मॉडल को अपनाया जाएगा।
महात्मा गांधी ने बताए 7 सामाजिक पाप
मुख्यमंत्री ने कहा- महात्मा गांधी के अनुसार धरती आपकी जरूरत को पूरा करने में सक्षम है लालच को नहीं। उनके द्वारा बताए गए 7 सामाजिक पापों को सरकारी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों में अंकित कराया गया है। अगर 5 प्रतिशत लोग भी इससे प्रभावित होंगे तो उसका समाज में सकारात्मक असर पड़ेगा। नीतीश कुमार ने कहा- अब तक 1 करोड़ 20 लाख परिवार स्वयं सहायता समूह से जुड़ चुके हैं। 10 लाख से अधिक जीविका समूह का निर्माण हो चुका है। इस बड़े समूह को और मजबूत करना है, इसके काम के दायरे को बढ़ाना है।
परिचर्चा में भाग लेने वालों को सीएम ने पौधा देकर किया सम्मानित

परिचर्चा में विशेष सचिव लघु जल संसाधन गोपाल मीणा, मुख्य वन संरक्षक सुरेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता पीएचईडी लोक स्वास्थ्य प्रक्षेत्र पटना अशोक कुमार, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग नंदकुमार झा, अधीक्षण अभियंता ब्रेडा खगेश चौधरी, उप निदेशक कृषि निदेशालय अनिल झा, आकाश संकुल संघ जयनगर (मधुबनी) की अध्यक्ष जीविका दीदी सईदा खातून ने अपने विचार रखे।

मुख्यमंत्री ने इन सभी को प्रमाणपत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, संबद्ध विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, ओएसडी गोपाल सिंह व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जल जीवन हरियाली दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LsBkBu

Post a Comment

0 Comments