Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना एयरपोर्ट पर 15 के बाद यात्रियों के पहचानपत्र की होगी मैन्युली जांच https://ift.tt/2KLK3z5

पटना एयरपाेर्ट पर आने वाले दिनाें में यात्रियाें के पहचानपत्र की जांच मैन्युअली हाेगी ताकि अंदर के लिए लंबी कतार न लगे और इंट्री गेट पर भीड़ भी कम लगे। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूराे के क्षेत्रीय निदेशक द्वारा गठित सात सदस्यीय कमेटी ने यह सिफारिश की है।

सूत्राें के अनुसार, कुछ दिनाें में यह व्यवस्था हाेगी। दरअसल काेराेना काल में यात्रियाें के पहचानपत्र जांच इलेक्ट्रॉनिकली हाे रही थी। इससे एक यात्री काे दाे मिनट का समय लग रहा था। मैन्युली जांच हाेने में एक मिनट से भी कम समय लगता है। मैन्युली जांच शुरू हाेने से जहां इंट्री गेट पर लंबर लाइन नहीं लगेगी वहीं चेकइन एरिया में भी कतार छाेटी हो जाएगी।

कमेटी ने अधिक संख्या में सीअाईएसएफ के जवानाें की तैनाती के साथ ही लगेज स्क्रीनिंग और एक्सरे काउंटरों को भी बढ़ाने की सिफारिश की है ताकि वहां भी कतार को छोटा किया जा सके। एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने 15 जनवरी के बाद इस दिशा में काम करने की बात कही गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 15 at Patna Airport, the identity card of the passengers will be checked manually


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KUwg9i

Post a Comment

0 Comments