Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

चेकिंग के नाम पर स्कूटी सवार छात्र काे पकड़ा, कहा- 5 हजार रुपए दो नहीं ताे गाड़ी में शराब रख भेज देंगे जेल https://ift.tt/396m8lW

वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने में अभी मसाैढ़ी थाना के रंगबाज एएसआई समेत चार पर कार्रवाई हाेने के बावजूद पटना पुलिस के जवान इससे सबक लेने काे तैयार नहीं हैं। इस बार कंकड़बाग थाना की पुलिस ने दबंगई की है। मामला कंकड़बाग थाना के ऑटाे स्टैंड के पास की है, जब चांदमारी राेड में रहने वाला छात्र आशुताेष कुमार स्कूटी से आ रहे थे।

इस बीच सिपाही ने उसे राेका। उस वक्त उसके पास वाहन के सारे कागजात नहीं थे। स्टूडेंट का आरोप है कि इस पर सिपाही ने उससे 5 हजार रुपए की मांग की। स्टूडेंट ने तत्काल कहा कि मेरे पास मात्र 200-300 रुपए ही हैं। ये सुनते ही सिपाही भड़क गया। उसे थाना चलने को कहा और गाड़ी में शराब की बोतल रखकर जेल भेज देने की धमकी भी दे डाली।
इस पर स्टूडेंट घबरा गया और उसने अपने पिता को कॉल करने के लिए मोबाइल निकाला तो सिपाही ने उसके मोबाइल को तोड़ दिया। स्कूटी जब्त कर लिया। आशुतोष को सिपाही का नाम नहीं पता है, पर उसका दावा है कि उसे चेहरे से पहचान लेगा।
दूसरे के घर में जाकर छिपकर रहना पड़ा, कपड़ा फट गया
आशुतोष के अनुसार, सिपाही वहां पर अकेला नहीं था। उसे पकड़ने के लिए कुछ और लोगों को बुला लिया था। रकम नहीं देने और साथ में थाना नहीं चलने पर मारपीट करने लगा। इससे उसके दाएं पैर में चोट लग गई। कपड़ा भी फट गया। पुलिस से बचने के लिए वहां से भागे और एक अनजान घर की चहारदीवारी फांद कर बहुत देर तक छिपे रहे। सिपाही वहां तक नहीं पहुंच पाया।

एसएसपी से मिला छात्र, दी घटना की सारी जानकारी
आशुतोष एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा से मिलने उनके ऑफिस पहुंच गया। घटना की पूरी जानकारी दी। सिपाही की करतूत बताई। जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने फाैरन कंकड़बाग के प्रभारी थानेदार को कॉल कर फटकारा। सिपाही की पहचान करने और उसका लाइन क्लोज करने के लिए कहा। आशुतोष की स्कूटी को छोड़ने का आदेश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Scooter riding student caught in the name of checking


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JSro3U

Post a Comment

0 Comments