Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरों ने अधिकारी के घर से उड़ाए पांच लाख, थानेदार बोले- खास चाेरी नहीं हुई https://ift.tt/3s1SUx7

राजधानी में चाेराें का आतंक जारी है। इस बार चाेराें ने नाॅर्थ ईस्ट ग्रामीण विद्युतीकरण काॅरपाेरेशन के चीफ प्राेजेक्ट मैनेजर हेमंत कुमार के घर से 2.5 लाख के गहने, 10 हजार नकद, 2 लाख की बनारसी, सिल्क, कांजीवरम, शिफाॅन की 50 कीमती साड़ियां समेत 5 लाख की चाेरी की। चाेरी की यह घटना बुद्धा काॅलाेनी थाना इलाके के कृष्णानगर राेड नंबर 8, पूर्वी बाेरिंग कैनाल राेड मकान सं. 111/ ए, निशान निकेत में बुधवार की देर रात हुई। यह मकान तीन तल्ले का है।

ग्राउंड फ्लाेर पर हेमंत कुमार का परिवार रहता है। यह बंद था। उनके घर में काम चलने की वजह से वे लाेग पास के मकान में कुछ दिनाें के लिए शिफ्ट हाे गए थे। हेमंत की पत्नी माेना सिंह जब गुरुवार की सुबह आईं ताे देखा कि मेन गेट का ताला बंद है। अंदर के ग्रिल का ताला टूटा हुआ है। चार कमराें का ताला व कुंडी भी टूटी हुई है। दाे अलमारी काे भी ताेड़ दिया गया है।

दीवान पलंग व बाॅक्स में रखे कपड़े और गहने के डब्बे बिखरे पड़े हैं। माेना ने देवर प्रशांत प्रताप, जो पटना हाईकाेर्ट में वकील हैं, को इसके बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने बुद्धा काॅलाेनी थाना पुलिस काे सूचना दी। पुलिस माैके पर पुहंची और छानबीन कर रवाना हाे गई। माेना के लिखित बयान पर केस दर्ज हुआ है। थानेदार रविशंकर ने बताया कि काेई खास चाेरी नहीं हुई है। उनका घर बंद था। पुलिस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे काे खंगालने में जुटी है।

टीवी व इलेक्ट्राॅनिक सामान को छाेड़ दिया
प्रशांत ने बताया कि ऊपर में लाेग थे, पर किसी काे भी चाेरी की भनक नहीं लगी। अलमारी में जितनी कीमती साड़ियां थीं, चाेर उन्हें ले गए। कम कीमत वाले कपड़ाें व साड़ियाें काे छाेड़ दिया। टीवी व इलेक्ट्राॅनिक सामान काे हाथ तक नहीं लगाया। जिस तरह से चाेरी की गई है, उससे ऐसा लग रहा है कि चाेराें दाे घंटे तक घर में रहे हाेंगे। इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं हाेती है।

रेकी के बाद चाेरों ने दिया घटना को अंजाम
चाेराें ने पहले हेमंत के घर की रेकी की। रेकी कर इस बात का पता लगा लिया कि उनका फ्लाेर रात में बंद रहता है। सारी जानकारी लेने के बाद चाेराें का गिराेह पहुंचा और चाेरी कर आराम से फरार हाे गया।
चाेरी गए सामान की सूची

  • साड़ी- 50
  • जैकेट- 2
  • शाॅल- 4
  • लेदर वाॅलेट- 1
  • साेने का चेन- 20 ग्राम
  • साेने की अंगुठी- 8 ग्राम
  • साेने की कान बाली- 9 ग्राम
  • टेबल टेनिस- एक सेट
  • ब्लू टूथ स्पीकर- 1
  • नकद- 10 हजार


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thieves blew five lakh from officer's house, sho


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35kkLih

Post a Comment

0 Comments