Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीन बेच बेटी की शादी के लिए बैंक में रखे थे 51 लाख, शातिरों ने चेक क्लोन कर निकाले https://ift.tt/3nmwraG

पटना सिटी के चाैक थाना इलाके में रहने वाले किसान रामाधार ने जमीन बेचकर बेटी की शादी के लिए 51 लाख रुपए पीएमनबी में जमा किए थे। शातिरों ने चेक क्लोन कर पूरी राशि निकाल ली। ये शातिर यूपी के हैं। उन्होंने किसान के चेक काे क्लाेन किया और तीन खाताें में रकम ट्रांसफर करा ली। सभी चेक और आरटीजीएस यूपी के बिजनाैर स्थित पीएनबी, अफजलगढ़ शाखा में जमा हुआ था।

सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पटना पुलिस की टीम बिजनाैर जाकर छानबीन करेगी। उन्हाेंने बताया कि चाैक थाने में केस दर्ज हाेने के बाद स्थानीय पीएनबी ने इसकी सूचना अफजलगढ़ पीएनबी काे दी थी। उसके बाद बिजनाैर के काेतवाली थाने में भी केस दर्ज किया गया है।

इधर, बिजनाैर के कोतवाली इंस्पेक्टर नरेश ने बताया कि बैंक के अधिकारी संपर्क किए थे। पटना में पहले से मामला दर्ज है, ऐसे में दो जगह प्राथमिकी नहीं हो सकती है। अगर पटना पुलिस यहां आती है जांच में उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई उसकी निकासी भी हो गई।
चार जगह से निकासी
सूत्राें के अनुसार, 10 दिसंबर को किसान के खाते से 45 लाख रुपए की निकासी हुई थी। इसमें 9.83 लाख रुपए का आरटीजीएस हुआ था। जबकि चार चेक से शेष रकम की कर ली गई। ये रकम दिल्ली, हरियाणा सहित चार शहराें से निकाले गए। पटना पुलिस की नजर इन शातिराें पर भी है जिनके खाते में रकम गई है।
नगर निगमकर्मी के खाते से निकाल ली पूरी सैलरी

पटना| नगर निगम की सुपरवाइजर तारा देवी के खाते से जालसाजों ने उनकी पूरी सैलरी 35500 रुपए निकाल ली। उन्हाेंने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। तारा देवी ने बताया कि मेरी सैलरी आई ही थी, तभी 3 और 4 जनवरी को खाते से निकासी हो गई। उन्होंने कहा कि बुधवार को जब मैं पैसे निकालने बैंक गई तब पता चला कि खाते से निकासी हो गई।

तारा ने पुलिस से कहा कि बिना बैंककर्मियों की मिलीभगत के अवैध निकासी नहीं हो सकती है। तारा देवी ने बैंक पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके अकाउंट पर दो एटीएम कार्ड जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि एक मेरे पास है और दूसरा किसे और कैसे जारी कर दिया गया पता नहीं। उन्होंने कहा कि जब मैं बैंक गई तब पता चला कि मेरे खाते पर दो एटीएम कार्ड जारी किया गया है।

ज्वेलर्स के खाते से निकाले 52 हजार

दरियापुर चाईं टोला के रहने वाले ज्वेलरी व्यवसायी सुभाष चंद्र खत्री के खाते से शातिरों ने तीन बार में 52 हजार रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में कदमकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया है। सुभाष ने बताया कि उनके खाते से बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते में तीन बार में पैसे का ट्रांसफर किया गया है।

सुभाष का बैंक अकाउंट एसबीआई की नाला रोड शाखा में है। सुभाष ने कदमकुआं थाने की पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सुभाष ने कहा कि जिसके खाते में जालसाजों ने पैसे का ट्रांसफर किया उसके बारे में भी पुलिस पता नहीं लगा सकी है। पुलिस की मानें तो मामले की छानबीन चल रही हे।

शिक्षिका के खाते से 35 हजार रुपए की निकासी

पटना में साइबर क्राइम का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। आए दिन लोग खाते से अवैध निकासी का मामला लेकर थाना पहुंच रहे हैं। बुधवार को माउंट कार्मल की शिक्षिका हसुली घोष भी अपने पति के साथ कोतवाली थाने पहुंचीं। पुलिस को बताया कि उनके खाते से तीन बार में 35 हजार रुपए की निकासी हो गई। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर को उनके पति ने एटीएम से 4 हजार रुपए निकाले थे। इसके बाद उन्होंने एटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। 2 जनवरी को उनके खाते से दो बार में 20 हजार और तीसरी बार में 15 हजार रुपए की निकासी कर ली गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
51 lakhs were sold in the bank for the daughter's wedding by selling land, the vandals cloned the checks and pulled out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XkU60k

Post a Comment

0 Comments