Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर निगम माेहल्लाें के पार्काें और तालाबाें का कराएगा सौंदर्यीकरण https://ift.tt/3bffmNn

नगर निगम क्षेत्र के पार्कों को चकाचक किया जाएगा। नगर विकास विभाग ने शहर के 70 पार्कों को वन विभाग को सौंपा था। इनमें से कई पार्कों का निर्माण कार्य अभी अधूरा है। इन पार्कों में पौधरोपण के साथ ही छोटे बच्चों के लिए प्लेइंग जोन और बुजुर्गों के टहलने के लिए वाॅकिंग ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा।

इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पूरा कराने की योजना है। 9 जनवरी को होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया जाएगा। स्थायी समिति सदस्य आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी पार्कों को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव है।
निगम द्वारा तालाबों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का भी काम होगा। राजधानी में पहले 310 तालाब हुआ करते थे। इनमें से अब करीब 43 छोटे-बड़े तालाब ही बचे हैं। इनमें से अधिकतर पर अतिक्रमण है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत इन तालाबों का पुनरुद्धार हाेगा।

पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अदालतगंज तालाब का विकास हाे रहा है। इसे मॉडल मानते हुए अन्य तालाबों का भी सौंदर्यीकरण और उसके किनारों को हरा-भरा कर लोगों के घूमने के लिए विकसित करने का प्रस्ताव है। स्थायी समिति की बैठक में इसपर विशेष तौर पर चर्चा होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Municipal corporation will beautify the parks and locks of Mahella


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rXQWOm

Post a Comment

0 Comments