Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बागमती नदी के बांध पर सड़क का नहीं हुआ कायाकल्प वर्षों से अधूरा है निर्माण कार्य, उग आए हैं बड़े-बड़े घास https://ift.tt/2Lf2agv

प्रखंड अंतर्गत बागमती नदी के बाईं तटबंध पर सेदुखा गांव स्थित महावीर मंदिर से लेकर गुदारघाट दुर्गा मंदिर तक सड़क का कार्य कब पूर्ण होगा। यह लोगों को अब भी पता नहीं है। करीब 5 वर्षों से यह सड़क अबतक अधूरा पड़ा है।

करीब 5 वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। लेकिन बीच में ही सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। सेदुखा गांव स्थित हनुमान मंदिर से गुदारघाट भगवती मंदिर तक करीब 4 किलोमीटर में बांध पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। उस समय बांध पर सड़क निर्माण के लिए पत्थर, मिट्टी डाल दी गई। लेकिन उसके बाद सड़क का निर्माण कार्य अचानक रुक गई। तब से आज तक फिर से सड़क का बाकी कार्य नहीं हो सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोगों को यह भी नहीं पता है कि किस विभाग व किस मद से या फिर कितनी लागत से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुई थी। कहीं पर निर्माण कार्य का शिलापट्ट भी नहीं दिख रहा है। लोगों ने बताया कि जब निर्माण कार्य शुरू हुई थी, तब हमलोगों में एक आशा की किरण दिखाई दी कि अब समस्या समाप्त हो जाएगी।

सेदुखा, बधार होते हुए गुदारघाट को जोड़ती है सड़क
बताया गया कि सेदुखा, बधार होते हुए गुदारघाट व बल्लीपुर को इस सड़क जोड़ती है। इन गांवों के लिए यह समस्तीपुर या फिर सादीपुर को जोड़ने के लिए मुख्य मार्ग है। लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से सड़क में कई जगहों पर रेनकट भी गया है। इस कारण सड़क टूटकर बिखरने लगी है।

लेकिन अबतक कालीकरण नहीं हो पाई है। यहां इस सड़क तक पहुंचने के लिए भी लोगों जर्जर सड़क का ही सामना कर पहुंचना पड़ता है। खानपुर से सादीपुर तक सड़क की जर्जर हालत से गुजरकर पुनः इस जर्जर सड़क पर आने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों का बताना है कि प्रखंड की कई ग्रामीण इलाके की सड़क बनकर तैयार हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The rejuvenation of the road on the Bagmati river dam has been incomplete for years, construction work has grown, big grasses have grown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hD1CNu

Post a Comment

0 Comments