Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

इसी महीने स्कूलों में होंगे इंटरेक्शन और इंटरव्यू, कई स्कूलों में फॉर्म भरने का समय हुआ समाप्त https://ift.tt/2MryTzJ

राजधानी के सभी स्कूल खुल चुके हैं। कुछ स्कूल सोमवार से खोले गए और बाकी ने मंगलवार से नियमित पढ़ाई शुरू कर दी है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया भी स्कूलों में तेजी से चल रही है। कई स्कूलों में फॉर्म भरने और जमा करने का समय समाप्त हो गया है। कुछ स्कूलों में फॉर्म भरने का अभी भी मौका है।

करीब-करीब हर स्कूल में जनवरी महीने तक इंटरव्यू और इंटरेक्शन की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कोरोना को लेकर इस बार स्कूलों में भीड़ न हो इसके लिए इंटरेक्शन और इंटरव्यू की प्रक्रिया लंबी चलेगी। दो दिनों तक चलने वाले इंटरेक्शन प्रक्रिया में इस बार सप्ताह भर का समय लगेगा।

लोयोला में 8 जनवरी तक का समय
लोयला मोंटेसरी में नामांकन के लिए 8 जनवरी तक फॉर्म भरने का समय है। वहीं माउंट कार्मेल में 10 और 11 जनवरी को फॉर्म भरे जाएंगे। समय होगा सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक। 15 जनवरी तक फॉर्म जमा करना होगा।
मैरी वार्ड में आवेदन जमा होना शुरू

मैरी वार्ड में मंगलवार से फॉर्म जमा करने के लिए अभिभावकों की भीड़ उमड़ी। पहले दिन 001 से 600 तक के बच्चों का फॉर्म जमा लिया गया। फॉर्म जमा करने के लिए कोरोना के सारे नियमों का पालन किया गया।

संत जेवियर्स में 3000 फॉर्म भरे गए

संत जेवियर्स हाई स्कूल में मंगलवार को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी। 250 सीट के लिए लगभग 3000 फॉर्म भरे गए हैं।

इंटरेक्शन प्रक्रिया में बच्चे को साथ लेकर आना होगा स्कूल

राजधानी के कुछ स्कूल सोमवार और कुछ मंगलवार से नियमित तौर से शुरू हो गए। पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन बच्चों की उपस्थिति ज्यादा रही। ऑड-इवेन रोल नंबर के अनुसार मंगलवार को आधे बच्चों के लिए स्कूल का पहला दिन था। 50 प्रतिशत बच्चों में 40 प्रतिशत बच्चे उपस्थित रहे। जिन स्कूलाें में प्री-बोर्ड की परीक्षा होनी है, वहां सभी बच्चे उपस्थित थे। इस बीच कोरोना संबंधी नियमों का पालन किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बच्चों को स्कूल में इंट्री मिली। नियम के अनुसार स्कूलों में स्पाेर्ट्स पीरियड या जनरल एसेंबली नहीं हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Interaction and interview will be held in schools this month, in many schools the time to fill the form is over


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nc01Q4

Post a Comment

0 Comments