Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पाइप लाइन विस्तार के लिए बुडको ने सड़क को किया क्षतिग्रस्त https://ift.tt/35jbh7d

गया शहर के लोगों को पेयजल की किल्लत नहीं हो, इसके लिए बुडको द्वारा पाइप लाइन विस्तार का कार्य किया जा रहा है। संबंधित विभाग के लापरवाही के कारण लोगों को पानी तो मिला नहीं, लेकिन लोगों को एक नई परेशानी जरुर मिल गया है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी परेशानी बढ़ गई है। आए दिन स्थानीय जनप्रतिनिधि को लोगों से सुनना पड़ रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा के युवा नेता संतोष सिंह ने बुडको के विरुद्व डीएम एवं नगर आयुक्त को आवेदन देकर समस्या को शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने अपने आवेदन में संबंधित विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि गया-बोधगया मुख्य मार्ग में बुडको द्वारा जल आपूर्ति कार्य के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

यह कार्य वार्ड संख्या 46 अन्तर्गत ग्राम-केन्दुआ से बाईपास, घुघरीटाड़ तक किया जाना है। उक्त कार्य के दौरान सड़क दोनों किनारों पर सरकारी भूमि उपलबा रहते हुए भी उक्त भूमि पर कार्य न करते हुए मुख्य सड़क को तोड़कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाता रहा है, जो अनुचित है। मुख्य सड़क को तोडकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य करने के कारण आम जनता को परेशानी होने के साथ ही सरकारी राशि का दुरूपयोग साफ प्रतीत होता है।

विदित हो कि, इस मार्ग की मरम्मती विगत कुछ ही समय पहले की गई थी। जिसे क्षतिग्रस्त कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना खेदजनक है। इससे सिर्फ सरकारी राशि का दूरुपयोग ही नहीं बल्कि बुडको कम्पनी की मनमानी को परिलक्षित करता है। इस कारण स्थानीय जनता में काफी रोष व्यापत है। उन्होंने इस मामले में डीएम व नगर आयुक्त से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/396nKMw

Post a Comment

0 Comments