Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत को नगर परिषद में शामिल करने पर छह गांवों के ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है https://ift.tt/3s1ZAvf

बोधगया नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने की घोषणा हुई है। नगर परिषद बनाने के लिए ग्राम पंचायत के कई गांव को इसमें शामिल किया गया। गुरुवार को धनावां पंचायत के अंतर्गत आने वाले छह गांव के ग्रामीणों ने नगर परिषद में इनको शामिल करने को लेकर विरोध दर्ज किया है। धनावां, टेकुना, खराटी, जान बिगहा, अमर बिगहा और मस्तपुरा के ग्रामीणों का कहना है कि उनका कृषि पर आधारित जीवन है। कृषि से ही उनका सारा काम चलता है। यहां सिंचाई की सुविधा नहीं रहने के कारण बारिश पर आधारित खेती होती है।

छह गांव में 5 से 6 सौ घरों की आबादी वाले इन जगहों में सरकार सुविधा की जगह टैक्स पर टैक्स लाद रही है। धनावां पंचायत में 93.5 प्रतिशत लोग किसान है, जिसमें 2.5 प्रतिशत नौकरी करने वाले लोग है। बाकी व्यवसाय पर आधारित है। सरकार के नगर परिषद की जो मानकता है, उससे बिल्कुल ही अलग है। ग्रामीणों को चाहिए खेती में सुविधा। जिसके तहत हर गांव में तालाब का सुविधा, बिजली की सुविधा, नल, नाली-गली की सुविधा दे। दूसरी है गलियों का, जिसकी सफाई को लेकर सरकार कोई ध्यान नहीं देती है। नगर परिषद बनने पर गांव की छोटी जमीन को लेकर बाहर के लोगों का आगमन अधिक होने लगेगा।

गांव के लोग धीरे-धीरे गांव से पलायन करना शुरु कर देंगे। ग्रामीणों ने कहा, सरकार सुविधा उपलब्ध कराएं। बैठक में भीष्म नारायण, जनार्दन मांझी, कुलदीप मांझी, सुरेंद्र पासवान सहित अनेक लोग शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्रामीणों की बैठक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38mFCn1

Post a Comment

0 Comments