Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

समय पर मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, कोई परेशानी नहीं; इस मुद्दे को नाहक विवादास्पद न बनाएं https://ift.tt/3b5XmVt

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि समय पर मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा। इसमें कोई परेशानी नहीं है। न कोई विवाद ही है। जब समय आएगा तो सारी चीजें तय हो जाएंगी। इस मुद्दे को नाहक विवादास्पद नहीं बनाया जाना चाहिए।

राज्य सरकार बहुत अच्छे ढंग से काम कर रही है। किसी स्तर पर कोई समस्या नहीं है। इस समय नीतीश सरकार के विस्तार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि इसे लेकर भाजपा-जदयू के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। लेकिन, उपमुख्यमंत्री ने इन सारे चर्चाओं पर विराम लगा दिया।
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद जदयू-भाजपा के संबंधों में थोड़ी तल्खी आ गई है।

जदयू में भारी नाराजगी है। विपक्ष भी इस तनाव को अवसर के रूप में देख रहा है। राजद ने नीतीश कुमार को खुला निमंत्रण दिया और कहा कि वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आगे आएं। यही नहीं श्याम रजक ने तो दो कदम आगे बढ़कर यहां तक दावा किया कि जदयू के 17 विधायक उनके संपर्क में है। वहीं, रविवार को उन्होंने कहा कि 17 की जगह 21 विधायक राजद के संपर्क में हैं।

किसी के डोरे डालने से एनडीए टूटने वाला नहीं
उधर, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने दावा किया कि किसी के डोरे डालने से एनडीए टूटने वाला नहीं। एनडीए गठबंधन बेहद मजबूत है, इसे कोई डिगा नहीं सकता। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार काफी मजबूत है और यह पूरे पांच साल तक चलेगी। विपक्ष के सारे दावे कयास साबित होंगे और वे धरे के धरे रह जाएंगे। बिहार की जनता ने बहुत सोच-समझ कर जनादेश दिया है। उसने एनडीए सरकार को चुना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/356kPSZ

Post a Comment

0 Comments