Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़े संस्थानों को खुद करनी होगी कूड़ा के उठाव की व्यवस्था, नहीं ताे नगर निगम वसूलेगा जुर्माना https://ift.tt/3pNGs2m

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत अब नियमों को तोड़ने वालों पर जुर्माना लगेगा। हालांकि, इसके पहले नगर निगम कूड़ा उठाव की व्यवस्था को दुरुस्त कर लेना चाहता है। हर घर और सड़क से हर रोज कूड़ा उठाव कराने की योजना तैयार की गई है। इसके बाद पटना नगर निगम बल्क बेस्ट वेस्ट जेनरेटर रेगुलेशन 2020 को लागू कराया जाएगा। इसके तहत सॉलिड वेस्ट काे जलाने का मामला सामने आने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

आमलोग या व्यावसायिक संगठन निगम की टीम को सूचना देकर अतिरिक्त कूड़ा का उठाव करा सकते हैं। इसे जलाने पर प्रदूषण बढ़ने के साथ-साथ अन्य खतरा भी हाे सकता है। ऐसे मामला सामने आने पर संबंधित व्यक्ति या संस्थान पर जुर्माना किया जाएगा। इसके अलावा लोगों के जुटान पर भी नगर निगम की नजर रहेगी।

किसी भी समारोह में 100 लोगों तक के जुटान को ही सही माना जाएगा। इससे अधिक किसी भी गैर लाइसेंसी स्थान पर जुटान होने पर निगम प्रशासन को जानकारी देनी होगी, ताकि अतिरिक्त कचरा के उठाव की व्यवस्था हो सके। बिना अनुमति 100 से अधिक लोगों के जुटान पर समारोह के आयोजक पर जुर्माना हाेगा।

सही तरीके से कूड़ा निस्तारण नहीं करने की होगी जांच
कूड़ा के सही प्रकार से निस्तारण की जांच का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान तमाम व्यवस्था की जांच की जाएगी। माह में एक बार जांच अभियान चलाए जाने की योजना है। सही प्रकार से कूड़ा के निस्तारण की व्यवस्था को लागू नहीं पाया गया तो जुर्माना लगया जाएगा।

ऐसा करने पर लगाया जाएगा जुर्माना

गीला-सूखा कचरा अलग नहीं करना उठाव में सहयोग नहीं
आवासीय : 200 रुपए
शादी व पार्टी हॉल, फेस्टिवल हॉल, पांच हजार वर्गमीटर से कम क्षेत्र में लगने वाली प्रदर्शनी व मेला : 10,000 रुपए
क्लब, सिनेमा हॉल, पब, कम्युनिटी हॉल, मल्टीप्लेक्स व अन्य पांच हजार वर्गमीटर से कम क्षेत्रफल के संस्थान : 5000 रुपए
अन्य पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल के गैर आवासीय निर्माण : 500 रुपए

सेनेटरी वेस्ट व हॉर्टीकल्चर व गार्डेन वेस्ट का सही प्रकार से निस्तारण नहीं
आवासीय : 200 रुपए
गैर आवासीय : 500 रुपए

निर्माण या मकान ढहाए जाने के बाद निकले कचरा का सही प्रकार से निस्तारण नहीं करना
आवासीय : 1000 रुपए
गैर आवासीय : 5000 रुपए
खुले में सॉलिड वेस्ट को जलाने पर : 5000 रुपए
गैर लाइसेंसी स्थान पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना 100 से अधिक लोगों का जुटान होने पर : 10,000 रुपए
कूड़ा को सही प्रकार से जमा नहीं करने वाले स्ट्रीट वेंडर पर : 200 रुपए
गली में कूड़ा फेंकना : 500 रुपए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/388mfOr

Post a Comment

0 Comments