Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पीयू में पीएचडी के शोधार्थियों को एक्सटेंशन, थीसिस जमा करने की मोहलत छह माह बढ़ी https://ift.tt/3rPcZGN

पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए इनरोल्ड शोधार्थियों को राहत दी गई है। कोरोना के कारण कई शोधार्थियों की थीसिस पूरी नहीं हो पाई है और उनकी थीसिस सबमिशन की तिथि गुजर गई है या गुजरने वाली है। ऐसे शोधार्थियों के लिए पटना विवि प्रशासन ने छह माह का एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया है।

इसमें जिन शोधार्थियों का छह साल का टर्म 31 दिसंबर 2020 को पूरा गया है, वे अब 30 जून 2021 तक अपनी थीसिस जमा कर सकते हैं। इससे पहले भी दो बार विवि प्रशासन ने पीएचडी के शोधार्थियों को राहत दी है। इसमें जिन शोधार्थियों का छह साल का टर्म जून 2020 में पूरा हुआ उन्हें 31 दिसंबर 2020 तक थीसिस जमा करने की छूट दी गई है। जबकि जिन शोधार्थियों का टर्म अक्टूबर 2020 में पूरा हुआ, उन्हें 30 अप्रैल 2021 तक का वक्त दिया गया है।

हर छह माह पर प्रोग्रेस रिपोर्ट
पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी शोधार्थियों को हर छह माह पर अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट देनी है। इसमें शोधार्थियों को छह माह का पूरा विवरण देना होगा कि उनके शोध में कब क्या हुआ और कितनी तैयारी हुई। विवि प्रशासन ने पीएचडी शोधार्थियों के शोध कार्य को गतिमान रखने के लिए यह निर्णय लिया है।

अब नई व्यवस्था में वैसे शोधार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा, जिनका शोध निर्धारित समय सीमा में पूरा नहीं हो पा रहा है। कई बार विद्यार्थी तय अवधि में शोध पूरा नहीं कर ते और फिर एक्सटेंशन की डिमांड करते हैं। नई व्यवस्था में ऐसे शोधार्थियों पर विशेष नजर रहेगी।

एक्सटेंशन काे देना हाेगा आवेदन
साथ ही पटना विवि प्रशासन ने सभी शोधार्थियों को एक्सटेंशन लेने के लिए पहले से आवेदन देना भी अनिवार्य किया है। एक्सटेंशन चाहने वाले शोधार्थियों को चार साल का पीएचडी टर्म समाप्त होने से पहले ही पटना विवि के पास आवेदन करना होगा। अगर विद्यार्थी एक्सटेंशन के लिए आवेदन नहीं करेंगे तो उनका रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा।

पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी शोधार्थियों की सहूलियत और शोध की गुणवत्ता के लिए फ्रेमवर्क तैयार किया जा रहा है। एकेडमिक काउंसिल सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर चर्चा के बाद उन्हें लागू करने पर भी विचार किया जाना है। पटना विवि प्रशासन ने प्रतिकुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह को पीएचडी के फॉर्मेट में बदलाव का जिम्मा दिया है।

पटना लॉ कॉलेज : एलएलबी में दाखिले के लिए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अनिवार्य
पटना लॉ कॉलेज में एलएलबी में दाखिला 5 जनवरी से शुरू होगा। अंतिम तिथि 12 जनवरी है। नामांकन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलना है। अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट फोटो, प्रवेश पत्र, कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट, मार्कशीट, आयु प्रमाणपत्र, ईडब्ल्यूएस, जाति प्रमाणपत्र व सभी प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लाना अनिवार्य है।

अभी जारी कटऑफ सूची 280 सीटों के लिए है। इन सीटों में से 55 फीसदी सीटें पटना विवि से स्नातक करने वाले विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं जबकि शेष 45 फीसदी सीटों पर दूसरे विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों का नामांकन हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटना यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LeuNKW

Post a Comment

0 Comments