Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

146 करोड़ की लागत से कुंदर बराज योजना तैयार, आज सूबे को सौंपेंगे सीएम नीतीश https://ift.tt/37zHZ43

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को लखीसराय के चानन प्रखंड में कुंदर बराज योजना के साथ-साथ सूर्यगढ़ा प्रखंड की चार सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कुंदर बराज निर्माण योजना का निर्माण लोअर किऊल नदी घाटी सिंचाई योजना आधुनिकीकरण योजना के तहत 146 करोड़ की लागत से किया गया है। इसकी शुरुआत मार्च 2017 में हुई थी। योजना इस साल मार्च में ही पूरी हो गयी थी।

यह कार्यक्रम पटना स्थित संवाद स्थल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11.30 बजे होगा। इसकी अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री नीरज कुमार, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मौजूद रहेंगे।

जल संसाधन विभाग ने कुंदर गांव के निकट कुंदर वीयर को बराज के मौजूदा स्वरूप में परिवर्तन, दायां मुख्य नहर का लाइनिंग कार्य, वितरण प्रणाली का पुनर्स्थापन कार्य व कुंदर वीयर के दोनों अंडरस्लूईस का पुनर्निर्माण तथा कुंदर बराज के साथ स्थानीय लोगों के आने-जाने के लिए वन लेन सेतु का निर्माण कराया गया है। इस योजना में पूर्व निर्मित कुंदर वीयर क्रेस्ट को पूरी लंबाई में तोड़कर बराज के रूप में परिवर्तन कार्य, स्पीलवे भाग में 20 गेटों का निर्माण भी कराया गया है। इससे लखीसराय जिला के हलसी, रामगढ़, चानन व सूर्यगढ़ा प्रखंड, जमुई जिला के जमुई व सिकन्दरा प्रखंड और शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड में 6926 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का सृजन हुआ है। साथ ही 5251 हेक्टेयर में खोयी सिंचाई क्षमता फिर से हासिल की गयी है।

इन परियोजनाओं का काम हुआ पूरा-

  • लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड के गरखे नदी को पुनर्जीवित कर सिंचाई उपलब्ध कराने हेतु 13.70 करोड़ की लागत से निस्ता ग्राम के पास क्रॉस रेगुलेटर व विभिन्न स्थलों पर संरचनाओं के निर्माण के साथ-साथ पईनों की तल सफाई करायी गयी है
  • सूर्यगढ़ा प्रखंड के झाना नदी, बैजू सोता व किरणपुर पईन में 14.76 करोड़ की लीगत से संरचना निर्माण और पईनों की तल सफाई करायी गयी है
  • सूर्यगढ़ा प्रखंड के ग्राम पंचायत सलेमपुर पूर्वी, सलेमपुर पश्चिमी, गोपालपुर व जकरपुरा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 13.89 करोड़ की लागत से सलेमपुर-खांड़पर पईन का जीर्णोद्धार कराया गया है
  • सूर्यगढ़ा प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर, चंदनपुरा व अमरपुर में सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने हेतु 12.53 करोड़ की लागत से बहराईन पईन व समदा आहर से निकलने वाली जोर पईन में फॉल का पुनर्निर्माण व तल सफाई कराया गया है


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2017 के मार्च में शुरू हुई कुंदर बराज योजना इसी साल मार्च में तैयार हो गई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ULixU9

Post a Comment

0 Comments