Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

खाेदावंदपुर: पहले प्यार हुआ, फिर चुपके से शादी की, अब पति साथ रहने काे तैयार नहीं तो युवती खुद पहुंची ससुराल, घर से भागे ससुरालवाले https://ift.tt/2AHgj17

प्रेमसंबंध में साथ रहने के बाद कथित प्रेमी सुमित कुमार उर्फ बंटी ने मंदिर में शादी रचाई और दाेनाें पति-पत्नी बनकर दाे वर्ष तक साथ रहे, फिरअचानक कुछ दिनोंपहले पति पत्नी काे छाेडकर फरार हाे गया। अब पत्नी काजल कुमारी अपने पति काे पाने के लिए अकेले ही अपने कथित सुसराल पहुंच गई। प्रेमिका पत्नी की इस साहस की इलाके में हर घर में चर्चा हाे रही है, यह कहानी खाेदावंदपुर सहायक थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव की है।अपर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि पीड़िता के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। पुलिस जांच जारी है जांचोपरांत न्याय संगत कानूनी कारवाई किया जायगा।

दाे दिन से सुसराल में रह रही है काजल
प्रेमिका से पत्नी बनी काजल कुमारी अब अपन पति काे पाने के लिए सुसराल मुसहरी पहुंच गई है, उसके सुसराल आने की खबर सुनते ही पति समेत सुसराल वाले घर में ताला मारकर घर छाेडकर भाग गए हैं, दो दिनाें से काजल अपने सुसराल में भूखे -प्यासे अकेले रह रही है। काजल ने बताया कि कुछ दिनाें पहले जब उसका पति सुमित उसे छाेडकर भाग गया तब वह 29 मई काे अपने सुसराल मुसहरी पहुंची, तब सुसराल वालाें काे उसने अपने प्रेम की पूरी कहानी बताई।

सबूत के रूप में उसने सुसराल वालाें काे शादी का एग्रीमेंट मंदिर में शादी का सबूत भी दिखाया, साथ ही बताया कि वह दाेनाें करीब ढाई साल से पति-पत्नी के रूप में रह रही है, इसके बाद भी सुसराल वालाें से उसे स्वीकार नहीं किया। लड़की की एक झलक पाने के लिए उसके प्रेमी के घर पास पड़ोस के लोगो का तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों की माने तो पति और उसके परिजन युवती को दुल्हन मानने से इनकार कर दिया है
पूरी कहानी : वर्ष 2016 से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम

बखरी प्रखंड के रामपुर निवासी रामानंद महतो की 23 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी ने बताया िक वह समस्तीपुर में रहकर पढ़ाई करती है, आरएन कॉलेज समस्तीपुर से बीएससी पास काजल ने बताया कि उसका ननिहाल बखरी थाना क्षेत्र के हेमनपुर है। वहीं पास में ही खोदावन्दपुर पंचायत वार्ड 12 मुसहरी गांव निवासी राजेन्द्र महतो के ज्येष्ठ पुत्र सुमित कुमार उर्फ बंटी का भी कोई रिश्तेदारी है। इसको लेकर दोनों को अक्सर हेमनपुर आना जाना होता था। इसी क्रम में सुमित और काजल की मुलाकात हुई। वर्ष 2016 से दोनों में चल रहा बातचीत की सिलसिला प्यार में बदल गया।

काजल ने बताया कि ढाई वर्ष पूर्व हमदोनों एक एग्रीमेंट बना भगवान को साक्षी मानकर एक मंदिर में शादी कर ली। तबसे वह पति पत्नी के रूप में रहने लगा और उसका खाना खर्चा उसका पति सुमित देने लगा। इधर कुछ दिनों से उसके पति सुमित उससे दूर दूर रहने लगा। शंकावस गत 29 मई को वह अपने ससुराल मुसहरी आई थी। लेकिन पति और उनके परिजनों उसे अपनाने से इनकार कर दिया। फिर वह वापस अपने घर लौट गई। फिर सोमवार 15 जून को अपने भाई राजेश कुमार के साथ अपने ससुराल मुसहरी पहुंची। उसके पहुंचते ही सुमित और उनके परिजनों ने एकबार फिर उसे अपनाने से इनकार कर दिया और सबके सब घर मे ताला लगाकर फरार हो गया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खोदावन्दपुर में खाट पर बैठी काजल और जुटी भीड़।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37yrZPR

Post a Comment

0 Comments