Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय मंत्री रविशंकर बोले- इस बार पटना डूबा तो अफसरों की खैर नहीं, नालों की सफाई और संप हाउस का निरीक्षण किया https://ift.tt/30TigCk

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी सूरत में इस बार बारिश में पटना डूबना नहीं चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो उनपर सख्त कार्रवाई होगी। वह गुरुवार को पटना के नालों की सफाई व संप हाउस का निरीक्षण करने निकले थे। उनके साथ विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, बुडको के प्रबंधक निदेशक रमन कुमार के अलावा पटना महानगर भाजपा अध्यक्ष अभिषेक कुमार मौजूद भी थे।

इसके पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक की। नगर आयुक्त व बुडको के एमडी ने मंत्री को सभी कार्यों की जानकारी दी। मंत्री ने मंदिरी नाला, सैदपुर नाला, बाकरगंज नाला, मीठापुर-पहाड़ी (बाइपास) नाला सहित पहाड़ी, योगीपुर, सैदपुर, आरके एवेन्यू स्थित संप हाउस स्टेशन के रख-रखाव व सफाई का खुद जायजा लिया। उन्होंने पुराने नालों व चैंबरों की जानकारी रखने वाले रिटायर्ड कर्मियों की सेवा बरसात के दौरान लेने का भी सुझाव दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उन्होंने पुराने नालों व चैंबरों की जानकारी रखने वाले रिटायर्ड कर्मियों की सेवा बरसात के दौरान लेने का भी सुझाव दिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YeUnTT

Post a Comment

0 Comments