Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बंगाल के दो लुटेरे बाइक का टायर पंक्चर कर लूटपाट को देते हैं अंजाम: एसडीपीओ https://ift.tt/31fVJ2C

एसडीपीओ पंकज कुमार ने गुरुवार को बारसोई थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर एक दिन पूर्व हुई छिनतई की घटना का खुलासा किया। कहा कि बुधवार को पकड़े गए दोनों लुटेरे ने फाटापुखुर, थाना राजगंज, जिला जलपाईगुड़ी का है। दोनों अपना नाम रितेश ग्वाला एवं विनय ग्वाला बताया है। दोनों की उम्र 20 वर्ष है।

2 जून को पूर्व प्रधानाध्यापक हारून रशीद के 49 हजार लूट की घटना को इनलोागों ने स्वीकार किया है। दोनों लुटेरे को बारसोई पुलिस ने खदेड़कर बलरामपुर थाना क्षेत्र के धूमटोला गावं पास से पकड़ा है और इन पर बारसोई थाना में मामला दर्ज है ओर इनके पास से लूटी गई कुल रकम 98500 रूपए, देसी पिस्तौल, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस एक पल्सर मोटरसाइकल खुजली के पाउडर 4 पुड़िया, एक लोहे का नुकीला टेकुआ बरामद हुए है। यह बाइक के टायर पंचर कर लूटपाट करते हैं।

पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिनमें बारसोई थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, बलरामपुर थानाध्यक्ष रूपक रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, सिपाही राहुल कुमार, अवधेश कुमार शामिल है ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dzk2v5

Post a Comment

0 Comments