Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में 122 नए कोरोना मरीज मिले, जिला अवर निबंधक पॉजिटिव, मसौढ़ी में 7 बैंककर्मी समेत 20 संक्रमित https://ift.tt/32OhqaK

पटना जिले में मंगलवार को 122 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 3972 हो गई है। पटना सिटी, गर्दनीबाग, महेंद्रू, कुम्हरार, कदमकुआं, आयकर गोलंबर, शास्त्रीनगर, आशियाना आदि इलाकाें में नए मरीज मिले हैं। इधर, मसाैढ़ी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के 7 कर्मी काेराेना संक्रमित हाे गए। इसलिए बुधवार और गुरुवार काे बैंक बंद कर दिया गया है। इस दौरान बैंक काे सेनेटाइज किया जाएगा।

उधर, मसाैढ़ी थाने के एक दाराेगा, एक मुंशी और एक हाेमगार्ड जवान भी संक्रमित हुए हैं। मुंशी व चालक होम क्वारेंटाइन सेंटर में चले गए जबकि दाराेगा थाने के क्वार्टर में ही क्वारेंटाइन हैं। मसाैढ़ी पीएचसी के एक कर्मी की भी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। पिछले दिनाें लिए गए 64 सैंपल में 20 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है।

पीएचसी प्रभारी डाॅ. रामानुजम ने बताया कि 10 लोगों की रिपोर्ट लंबित है। उधर बाढ़ एसबीआई मेन ब्रांच के चार कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। ब्रांच मैनेजर चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि ब्रांच के 17 कर्मियों के सैंपल जांच के लिए ले जाए गए थे। मंगलवार को ब्रांच बंद कर सेनेटाइजेशन कराया गया है।

जदयू एमएलसी गुलाम गौस और उनके बेटे-बेटी की रिपोर्ट निगेटिव

जदयू के एमएलसी प्राे. गुलाम गाैस ने काेराेना काे मात दे दी। उनकी रिपाेर्ट मंगलवार काे निगेटिव आगई। वे 5 जुलाई से हाेम क्वारेंटाइन में थे। गाैस के अलावा उनकी बेटी शायला परवीन, छोटे पुत्र जकी अनवर, घर में काम करने वाली कौसर, निजी सहायक प्रिंस कुमार और गार्ड अमित कुमार समेत 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

गुलजारबाग डिविजन के कार्यपालक अभियंता संक्रमित

जिला अवर निबंधक पदाधिकारी पटना सदर पॉजिटिव हो गए हैं। इनकी जगह संयुक्त अवर निबंधक संजय भारती कार्य करेंगे। डीएम कुमार रवि ने कहा कि निबंधन कार्यालय बंद नहीं होगा। सेनेटाइज कराकर कार्यालय चालू रखने का निर्देश दिया गया है। जिन लोगों ने अपॉइंटमेंट लिया है उनकी रजिस्ट्री होगी। इधर, पेसू के गुलजारबाग डिविजन के कार्यपालक अभियंता (ईओ)पॉजिटिव पाए गए हैं। पीएमसीएच में 414 सैंपल की जांच हुई। इनमें 72 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इनमें पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक टेक्नीशियन समेत 14 अन्य मेडिकल स्टाफ हैं। मलाही पकड़ी के एक प्राइवेट डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आईजीआईएमएस के एक डॉक्टर, चार स्वास्थ्यकर्मी समेत 12 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईजीआईएमएस के पोस्टमार्टम हाउस का एक कर्मी भी संक्रमित मिला है। पटना एम्स में 43 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें पटना के 23 लाेग हैं।

एम्स में तीन सिविल सर्जन समेत 30 डाॅक्टरों का चल रहा इलाज

एम्स में मंगलवार को सारण के सिविल सर्जन, जीएसटी कमिश्नर, बिहटा की एक डाॅक्टर समेत 43 काेराेना संक्रमित भर्ती किए गए। समस्तीपुर और नवादा के सिविल सर्जन समेत 30 डाॅक्टराें का इलाज एम्स में चल रहा है। इनमें कई वेंटिलेटर पर हैं। करीब 12 डाॅक्टर एम्स से ठीक हाेकर घर भी चले गए जबकि तीन डाॅक्टराें की एम्स में माैत भी हुई। नाेडल अफसर डाॅ. संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल एम्स में 347 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। उधर संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स प्रशासन ने मंगलवार को 20 आईसीयू बेड कोविड वार्ड में बढ़ाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
122 new corona patients were found in the district, district infra Registrar positive, 20 including 7 bank employees in draft


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZNdGo3

Post a Comment

0 Comments