प्रखंड के गंगापुर पंचायत चौवटिया से लूटना टोला मारवाड़ी बासा होकर हरजोरा जाने वाली सड़क मारवाड़ी बासा स्कूल के समीप लगभग 20 फीट कट गई है। इसकी वजह से हरजोरा गांव का सड़क संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से कोसी का पानी सड़क के ऊपर होकर बह रहा था। धीरे-धीरे सड़क कटने लगी। मारवाड़ी बासा स्कूल से आगे पुलिया के समीप 10-15 फीट सड़क कटकर बड़ी खाई में तब्दील हो गई। अब हरजोरा गांव के सैकड़ों परिवार को अब एक मात्र नाव का सहारा ही रह गई है।
कोसी नदी के जलस्तर में कमी दर्ज की गई है
वहीं प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में आई बाढ़ की वजह से उत्पन्न समस्या कई दिन हो जाने के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि कोसी के जलस्तर में कमी दर्ज की गई है। फिर भी प्रखंड के दर्जनों गांवों में सड़क पर पानी का बहाव होने की वजह से संपर्क टूट गया है। लेकिन अब तक पीड़ित परिवारों का सुध लेने वाला कोई जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी सामने नहीं आए हैं, इससे बाढ़ पीड़ित परिवारों में खासा आक्रोश है। प्रखंड के किशनपुर रतवारा, खापुर, गंगापुर, इटहरी, बड़गांव, कुंजौड़ी, आलमनगर उत्तरी, आलमनगर पूर्वी, आलमनगर दक्षिणी, नरथुआ भागीपुर पंचायत के कई गांव पानी से घिरा हुआ है। किशनपुर रतवारा के छतौना बासा व रतवारा मुसहरी के सैकड़ों महादलित परिवार जो कई वर्ष से रतवारा मुरौत सड़क पर विस्थापित की जिंदगी जी रहे हैं। लोगों ने पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से लगातार पानी से घिरे हैं। इसके बावजूद भी कोई इधर नहीं आया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CQ4XZU
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box