Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

7 दिन बीते, हत्यारे फरार; पुलिस का तर्क- माेबाइल बंद हाेने से ट्रेस करने में दिक्कत https://ift.tt/31CWOBM

पिपरिया निवासी जिला गाेरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा हत्याकांड के 7 दिन बाद भी पुलिस नामजद आराेपियाें तक नहीं पहुंच पा रही है। राहुल नामक जिस आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा है वह प्रत्यक्ष रूप से वारदात में शामिल नहीं था उसकी कार का इस्तेमाल वारदात में हुआ था। मुख्य आरोपियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस का तर्क है कि आरोपियों के मोबाइल बंद होने के कारण लोकेशन नहीं मिल पा रही है। जब मोबाइल नहीं थे पुलिस तब किस समझदारी से आरोपियों को पकड़ती होगी उस तरीके पर भी गौर किया जाना चाहिए।
आईजी ने एसपी, एएसपी, एसडीओपी के साथ की बैठक
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के पुलिस पर उठाए सवाल के बाद आला अधिकारी महकमे की साख बचाने मैदान में उतर असए हैं। गुरुवार काे आईजी आशुतोष राय ने पिपरिया में पुलिस अधिकारियों के साथ लंबी मीटिंग की। आईजी ने एसपी संतोष सिंह गौर, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी पिपरिया शिवेंदु जोशी, टीआई अजय तिवारी से घटना के सारे पहलुओंपर चर्चा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 days have passed, the killer absconding; Police reasoning - trouble in tracing Mabile off


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3irZzMb

Post a Comment

0 Comments