Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

शराब बेचने के आरोप में दो महिला समेत तीन गिरफ्तार https://ift.tt/2BvOY2c

सहरसा से बुधवार को आए श्वान दस्ता के साथ शहर के तीन स्थानों पर सदर पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस ने 43.785 देसी तथा विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान शराब बेचने के आरोप में दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित हकीम खाना में छापेमारी की। देखा गया कि वहां मौजूद वार्ड संख्या-14 निवासी मो. सलाम लोगों को शराब दे रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बगल में बोरा तथा थैले में रखा 150 एमएल का 195 पाउच यानी 29.250 लीटर देसी महुआ बरामद किया गया। इसी बीच सूचना मिली की वार्ड संख्या-10 निवासी मो. निसार तथा मो. सगीर के घर से भी शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना पर जब मो. निसार के घर पर छापेमारी की गई तो वहां से 180 एमएल की 12 शीशी यानी 2.160 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। उसकी पत्नी कौशल खातून को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही मो. सगीर के घर के पीछे की झाड़ी से 375 एमएल की 33 शीशी यानी 12.375 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। महिला पुलिस की मदद से उसकी पत्नी रौशन खातून को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दारोगा रामकुमार सिंह के आवेदन के आलोक में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बरामद शराब के बारे में जानकारी देते थानाध्यक्ष।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31G4pPZ

Post a Comment

0 Comments