Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन मजदूरों ने किया कोरोना मरीज के शव का अंतिम संस्कार https://ift.tt/30crTLP

कोरोना वायरस के खौफ ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है। कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बड़हिया निवसी 75 वर्षीय वृद्ध का अंतिम संस्कार में मुश्किलें खड़ी हो गई है। सोमवार को 75 वर्षीय वृद्ध का अंतिम संस्कार सात घंटे के बाद किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात तेतरहाट स्थित आइसोलेशन वार्ड में बड़हिया निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मृतक का शव एंबुलेंस से बड़हिया पहुंचाया गया। मृतक को कंधा देने के लिए उसके परिजनों एवं रिश्तेदार लोग आगे नहीं आए। 7 घंटे तक शव गंगा घाट पर रखा रहा तब जाकर बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 के वार्ड आयुक्त के पुत्र रोशन कुमार ने तीन मजदूर के सहयोग से मृतक के पुत्र के द्वारा शव को अंतिम संस्कार देर रात में किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान बड़हिया थाना की मोबाइल टीम मौजूद रही। बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद प्रशासनिक दबाव के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंपा जा सका था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/333fOdn

Post a Comment

0 Comments