Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

काेरोना मरीज काे दिक्कत हाे ताे इन पांच अधिकारियों को करें शिकायत https://ift.tt/32KmeOp

मेडिकल कॉलेज में बने काेराेना कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0641-2401078 यदि बिजी आ रहा है या कोई रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है तो अधिकृत पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रभारी डीएम ने उन पांचों अफसरों के मोबाइल नंबर जारी किया है।
1. दीपक मिश्रा - 9430995067
2. भरत सोनी - 9430995069
3. अमूल्य रत्न - 9430995079
(सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक)
4. त्रिलोकीनाथ सिंह - 9430995081
(दोपहर 2 से रात 10 बजे तक)
5. अमित कुमार - 9430995082
(रात 10 से सुबह 6 बजे तक)

कंट्राेल रूम में पहले दिन दाे दर्जनसे ज्यादा शिकायत, हुआनिदान

मेडिकल काॅलेज में बनाए गए काेराेना कंट्राेल रूम में पहले दिन बुधवार काे दाे दर्जन से ज्यादा लाेगाें के फाेनआए। जिसमें आइसाेलेशन वार्ड में डाॅक्टराें के वीजिट व दुबारा काेराेना जांच कराने की मांग अधिकतर लाेगाें ने की।कंट्राेल रूम के इंचार्ज दीपक मिश्रा ने बताया कि काेराेना के जिन मरीजाें में लक्षण नहीं हैं, उन्हें दुबारा जांच कराने की जरूरत नहीं है। यहां जांच की उनकी क्षमता भी नहीं है। अभी नए लाेगाें की जांच हाे रही है। डाॅक्टराें के विजिट की समस्या आइसाेलेशन वार्ड के प्रभारी ने दूर करायी है। एक दवा अस्पताल में नहीं है अाैर बाजार में भी नहीं मिल रही है, इसलिए यह शिकायत दूर नहीं हाे सकी। अन्य समस्याअाें काे तुरंत दूर कराया गया।अाइसाेलेशन वार्ड के लैंडलाइन नंबर के खराब हाेने के चलते शिकायताें के निष्पादन में कुछ देर हुई। फाेन जल्द ठीक कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WJkYqX

Post a Comment

0 Comments