Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्पाद विभाग ने फिर बरामद की चार लाख से अधिक की विदेशी शराब, धंधेबाज फरार https://ift.tt/39fS86W

लॉकडाउन में भी शराब माफियाओं की करतूत लगातार जारी है। उत्पाद विभाग ने रजौली में बिहार झारखंड बॉर्डर पर 4 दिन के भीतर शराब की दूसरी बड़ी खेप बरामद किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से लादकर ले जाए जा रहे 864 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है बरामद शराब की कीमत करीब 4 लाख बताई जा रही है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पररविवार की अहले सुबह शराबबंदी को लेकर सघन वाहन जांच की जा रही थी।

इसी दौरान शराब लगा पिकअप बैन बरामद किया गया। हालांकि वाहन चालक वाहन रोककर फरार हो गया। उत्पाद निरीक्षक राम प्रिती कुमार ने बताया कि झारखंड की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई तो तिरपाल से ढक कर रखी गई शराब की पेटियां बरामद हो गई। जांच के दौरान 36 पेटी इंपीरियल ब्लू के हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद पेंटियो में 375 एमएल के 864 बोतल है। जब्त शराब की मार्केट वैल्यू लगभग साढ़े तीन लाख से चार आंकी जा रही है।

गाड़ी चालू करके भागा चालक

जांच करने वाले पुलिस कर्मियों ने बताया कि पुरी मुस्तैदी से हमलोग जांच कर रहे थे । इस दौरान जब तक शराब का पता चल पाता तब तक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है।उत्पाद निरीक्षक ने बताया बरामद वाहन के नंबर के आधार पर मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बता दे कि इन दिनों बिहार झारखंड बॉर्डर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज हो गया है फिर भी शराब माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। हर दिन बड़े छोटे वाहनों से शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। 4 दिन पहले भी उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक में भरकर लाए जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद किया था। 4 दिन बाद फिर शराब का जखीरा बरामद हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E07Jff

Post a Comment

0 Comments