Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मजदूरों के क्वारेंटाइन में खर्च हुए 10 करोड़ की होगी जांच https://ift.tt/39LgXro

कोरोनाकाल में प्रवासियों को जिले के अंचल और ब्लॉक ठहराने के लिए बने 120 से अधिक क्वारेंटाइन सेंटर पर खर्च 10 करोड़ के बिल की जिला प्रशासन जांच कराएगा। मई के पहले सप्ताह से 15 जून तक 50 हजार मजदूर-प्रवासियों को ठहराने पर करीब 10 करोड़ खर्च होने का बिल आपदा प्रबंधन शाखा को मिला है। डीएम प्रणव कुमार ने सभी खर्च के बिलों की जांच के लिए कहलगांव, सदर, नवगछिया अनुमंडल में तीन जांच टीम बनाई है। हर टीम में चार-चार अफसर भी तैनात किए हैं। आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी सीनियर डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार कर्ण ने बताया, बिल में कोई गड़बड़ी तो नहीं है, इसलिए उसकी जांच कराई जा रही है। इसलिए जांच टीम में वित्त व लेखा से जुड़े अफसराें काे रखा गया है।

तीनाें अनुमंडल में जांच टीम में एसडीएम भी
तीनों अनुमंडल की जांच टीम में एसडीएम भी हैं। कहलगांव टीम में एसडीएम डीएओ, डीसीएलआर और अपर अनुमंडल पदाधिकारी हैं। भागलपुर में एसडीएम, वरीय काेषागार पदाधिकारी, डीसीएलआर भागलपुर, अपर अनुमंडल पदाधिकारी और नवगछिया की जांच टीम में एसडीएम, काेषागार पदाधिकारी, डीसीएलआर और अनुमंडलीय लाेक शिकायत निवारण पदाधिकारी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ExPGNB

Post a Comment

0 Comments