Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कमला नदी पर बना तटबंध ऊंचा होगा, 285 करोड़ की योजना पर लगी मुहर https://ift.tt/3fWtfip

कमला नदी पर बना तटबंध ऊंचा होगा। साथ ही उसे और मज़बूत बनाया जाएगा। मधुबनी में पीपराघट पुल से ठेंगहा पुल तक 80 किलोमीटर की लम्बाई में तटबंध को दुरुस्त करने की योजना पर शीघ्र ही काम शुरू होगा। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 285 करोड़ की योजना मंजूर की है। जल संसाधन विभाग ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। तटबंध को 15 मई 2022 तक दुरुस्त कर लेना है।
विभाग द्वारा जारी टेंडर में कमला नदी के बायां तटबंध पर 27.10 किलोमीटर से 66.30 किलोमीटर और दायां तटबंध पर 23.20 किलोमीटर से 64 किलोमीटर तक तटबंध को ऊँचा करने के साथ-साथ उन्हें दुरुस्त करना है। इस प्रकार बायां तटबंध के 39.20 किलोमीटर और दायां तटबंध के 40.80 किलोमीटर हिस्से, कुल 80 किलोमीटर तटबंध को ऊंचा और सुदृढ़ करना है। निर्माण एजेंसी को तटबंध का पांच वर्षों तक रखरखाव भी करना है।
कई जिलों में तटबंध के जर्जर होने से आती रहती है बाढ़
पिछले वर्ष बाढ़ में तटबंध कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था, जबकि कई जगहों पर पानी तटबंध को ओवरटाॅप कर बहने लगा था। इससे बड़े हिस्से में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। मधुबनी और उसके आस-पास के कई जिलों में तटबंध के जर्जर होने और नीचे रहने के कारण बाढ़ आती रहती है। हर साल इसी वजह से भारी तबाही भी मचती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The embankment built on the Kamala river will be elevated, the seal of the plan of 285 crores


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FcYh8N

Post a Comment

0 Comments