Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने दी चुनौती- अपने शासनकाल के दौरान विभागों के कामकाज पर श्वेतपत्र लाए राजद https://ift.tt/2XT8jT8

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद को लालू-राबड़ी शासन काल में स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों पर श्वेतपत्र लाने की चुनौती दी है। राजद पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिनके शासन में रोजाना सिर्फ 39 लोग अस्पताल आते थे, वे किस मुंह से सवाल उठा रहे हैं?

मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी ने कहा कि प्रतिदिन कोरोना जांच का दायरा बढ़ कर 83 हजार से ज्यादा हो गया है। नए मामले मिलने की दर 24 फीसद घटी। यदि राजद को नकारात्मक आंकड़ों में ही रुचि है और वह बिहार को बदनाम ही करना चाहता तो उसे लालू-राबड़ी काल के स्वास्थ्य सहित हर विभाग की परफार्मेंस पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

अपने दोनों पुत्रों को फिर से स्कूल-काॅलेज भेजें लालू
मोदी ने लालू प्रसाद यादव को झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से प्रेरणा लेकर अपने दोनों पुत्रों को फिर से स्कूल-काॅलेज में नामांकन कराने की नसीहत भी दी है। एक अन्य ट्वीट में कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद जब झारखंड सरकार की मेहरबानी से कैदी के बजाय अघोषित राजकीय अतिथि बने हुए हैं, तब उन्हें रूई-सूई जैसी फूहड़ तुकबंदी करने के बजाय जगरनाथ महतो से प्रेरणा लेनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deputy CM Sushil Modi challenged - RJD brought white paper on the functioning of departments during his reign


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fML2bx

Post a Comment

0 Comments